जमुई में दंपति को अर्धनग्न अवस्था में जूतों की माला पहनकर गांव में घुमाया, तमाशबीन बन देखते रहे लोग
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के जमुई जिला के झाझा थाना अंतर्गत ताराकुरा गांव में पांच दिनों पहले प्रेमी संग फरार एक महिला जब अपने ससुराल लौटी तो ग्रामीणों ने महिला के साथ-साथ उसके पति के साथ भी अमानवीय व्यवहार किया. लोगों ने अर्धनग्न की अवस्था में दंपति को चप्पल और जूते की माला पहनकर ढोल बाजे के साथ पूरे गांव में घुमाया.
वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल यही नहीं गांव वालों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. महिला ने थाने में डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीण के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पीड़ित महिला ने बताया कि पांच दिनों पहले वह गांव के एक युवक केदार मंडल के साथ कहीं चली गई थी. उसके बाद अपने पति और बच्चों के पास वापस ससुराल लौट आई.
दो सितंबर की रात को गांव के गणेश मंडल, रवि मंडल, सुधीर कारू, कल्लु दामोदर, नारायण अरुण, संगीता, सहित कई लोगों ने एक बैठक कर दंपति को घर से बाहर निकाल दिया. दोनों के बाल भी काटे गए.वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने मिलकर महिला के कपड़े भी उतार दिए. दर्जनों ग्रामीण एवं बच्चे तमाशबीन बने रहे. युवाओं ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया. दंपति रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन ग्रामीणों ने ढोल बाजे बजाकर दंपति को चप्पल जूते की माला पहनकर अर्धनग्न अवस्था में पूरे गांव में घुमाया.
किसी ने इसका विरोध भी नहीं किया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव की बहू-बेटियों को सही करने के लिए ऐसा किया गया है.गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी जारी दरअसल महिला और उसका प्रेमी दोनों शादीशुदा है. दोनों के तीन-तीन बच्चे भी हैं. फिर भी प्रेम प्रसंग में दोनों एक दूसरे के साथ फरार हो गए थे, जब दोनों पांच दिनों बाद अपने गांव ताराकुरा वापस लौटे तो ग्रामीण जोरदार विरोध किया.
वीडियो बीते सोमवार की रात का है. महिला के साथ-साथ उसके पति को भी अपमानित किया गया. वहीं झाझा थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर मामला दर्ज कर 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापामारी कर रही है.
यह भी पढ़े
फुलवारी शरीफ में पुलिस ने 2 अपराधी को गिरफ्तार किया:हथियार भी बरामद, हत्या की कर रहे थे प्लानिंग
अपहरण मामले में फाइनेंस कंपनी के 2 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार
महावीर झंडा जुलूस में करकट की छत गिरने से दर्जनों लोग घायल
हरियाणा चुनाव@ भाजपा ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में युवक की हुई नृशंस हत्या