नौ दिवसीय अखण्ड अष्टयाम की पूर्णाहुति
पूर्व मंत्री जितेन्द्र राय द्वारा आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत के सराय बक्स आयोजित श्रीधर बाबा राधे कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी से चल रहीं नौ दिवसीय अखण्ड अष्टयाम की गुरुवार को पूर्णाहुति हुई पिछले 9 दिनों से लगातार “हरे राम हरे राम राम राम हरे| हरे हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा हरे हरे||”महामंत्र की जाप, हवन, अखंड दीप पूजन रामायण पाठ और भंडारे की आयोजन चल रही थी।
महामंत्र की जप से आसपास की गांव की माहौल भक्ति में बनी हुई थी। महिला बच्चे बुजुर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे। पूर्णाहुति पर पूर्व मंत्री सह मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र राय द्वारा के तत्वाधान में यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल छपरा द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 5000 से ज्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया भंडारा सुबह से देर शाम तक चलती रही।
यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल के टीम द्वारा लोगों को श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण कराया गया। श्रीधर बाबा ने कहा कि भगवान श्री कृष्णा समस्त सृष्टि के निर्माण करता है । अंत में किसी भी प्राणी को भगवान श्री कृष्ण के शरण में ही जाना पड़ता है। जो भक्त जिस स्वरूप विधि में पूजन करता है, सभी श्री कृष्णा स्वीकार करते हैं इसलिए मानव की माधव की शरण में जाने से ही कल्याण होगा।
व्यक्ति अपने कर्मों के माध्यम से दुख का कारण और निवारण दोनों है। अगर अच्छा कर्म किया जाए तो सुख मिलती है और बुरे कर्म किए जाए। इस आयोजन में मड़ावरा के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार राय के छोटे भाई रजनीश कुमार आए रंजीत कुमार यादव के देख रेख भंडारा चल रहा था र तथा उन्होंने कहा कि भंडारा सावन से लेकर अभी तक.कई प्रखंडों में हम लोग भंडारे लगातार करा रहे हैं
यह भी पढ़े
पूर्व के जमीनी विवाद में युवक को पीटकर किया घायल
पुलिस ने 2 अपराधी को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार
लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा गिरफ्तार
एटीएम फ्रॉड गिरोह का मोतिहारी में खुलासा:8 ATM के साथ तीन गिरफ्तार
जमुई में दंपति को अर्धनग्न अवस्था में जूतों की माला पहनकर गांव में घुमाया, तमाशबीन बन देखते रहे लोग
फुलवारी शरीफ में पुलिस ने 2 अपराधी को गिरफ्तार किया:हथियार भी बरामद, हत्या की कर रहे थे प्लानिंग
अपहरण मामले में फाइनेंस कंपनी के 2 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार
महावीर झंडा जुलूस में करकट की छत गिरने से दर्जनों लोग घायल
हरियाणा चुनाव@ भाजपा ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में युवक की हुई नृशंस हत्या