34 साल पहले हवलदार ने सब्जी वाली से 20 रुपये ली थी रिश्वत, अब होगी गिरफ्तारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सहरसा रेलवे स्टेशन पर सब्जी की पोटरी लेकर आ रही सीता देवी नामक महिला से 20 रुपये रिश्वत लेने वाले हवलदार सुरेश प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया जाएगा। 34 साल पुराने रिश्वतखोरी के इस चर्चित केस में विशेष निगरानी न्यायाधीश सुदेश श्रीवास्तव ने डीजीपी को फरार हवलदार को पेश कराने को कहा है विशेष न्यायाधीश ने भेजे पत्र में कहा है कि उच्च न्यायालय, पटना ने उक्त केस के लंबित रहने को गंभीरता से ले रखा है।
1999 से वह फरार चल रहे हैं। उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट, संपत्ति कुर्क करने का आदेश अबतक पुलिस पूरा नहीं कर सकी है। इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए फरार चल रहे हवलदार को न्यायालय में पेश कराने की व्यवस्था करें ताकि लंबित चल रहे रिश्वतखोरी के इस केस का निष्पादन त्वरित गति से किया जा सके।
हवलदार ने पता गलत लिखा दिया था चकमा हवलदार सुरेश प्रसाद सिंह ने तब चालाकी दिखाते हुए अपना पता सहरसा जिले के महेशखूंट, बैजनाथपुर, मुंगेर लिखवा कर अपने महकमे के उन पदाधिकारियों को चकमा दे दिया था, जिन्होंने उन्हें रिश्वत लेते पकड़ा था जबकि हवलदार का असली पता मुंगेर जिले के बड़हिया थानाक्षेत्र स्थित बिजाय गांव था।
सर्विस बुक में भी उनका पता सुरेश प्रसाद सिंह, पिता स्वर्गीय सुखदेव सिंह, गांव बिजाय, थाना बड़हिया, जिला मुंगेर था।उच्च न्यायालय, पटना का पुराने लंबित केसों के निष्पादन की दिशा में सख्त रुख के बाद हलवदार सुरेश प्रसाद सिंह की चालाकी पकड़ी गई।
अब हवलदार का मूल पता नये परिसिमन बाद लखीसराय जिले के बड़हिया बिजाय गांव हो गया है। अब डीजीपी स्तर तक मामला पहुंच जाने के बाद सुरेश प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कराए जाने की आस जग गई है। अदालत ने 21 दिसंबर 1999 को लगातार कई तिथियों में न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर उनके बंध पत्र रद करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। तब से उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
रेल डाक सेवा भवन के पास 20 रुपये लेते पकड़े गए थे सहरसा रेलवे प्लेटफार्म पर छह मई 1990 को करीब नौ बजे सुबह रेल पुलिस अधीक्षक के साथ चल रही पुलिस टीम ने रेल डाक सेवा भवन के समीप सब्जी की पोटरी ले जा रही महेशखूंट झिटकिया निवासी महिला सीता देवी से 20 रुपये रिश्वत लेते हवलदार सुरेश प्रसाद सिंह को वर्दी में गिरफ्तार कर लिया था।तब वह उस महिला से रुपये लेकर अपनी जेब में रख रहे थे। तब उन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम ने सब्जी की पोटरी लेकर अपने बच्चे के साथ जा रही महिला से भी पूछताछ की थी। सीता देवी ने रेल पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस टीम को जानकारी दी थी सब्जी ले जाने वालों से वहां रुपये लिया जाता है।
यह भी पढ़े
34 साल पहले हवलदार ने सब्जी वाली से 20 रुपये ली थी रिश्वत, अब होगी गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर में लूटपाट करनेवाले पांच अपराधी गिरफ्तार, कैमरा के साथ मोबाइल भी बरामद
रौनक के लिए शिक्षक दिवस काल बन गया, संदिग्ध स्थिति में डूबने से हुई मौत
वीडियो, एसडीपीओ ने पीसी करके दी जानकारी