पिलुई गंडक नहर पुल के समीप क्षतिग्रस्त बिजली का पोल गम्भीर हादसे को दे रहाआमंत्रण
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी सारण (बिहार):
साधपुर छतर- चमरहियां मुख्यमार्ग पर पिलुई गंडक नहर पुल के समीप क्षतिग्रस्त बिजली का पोल गम्भीर हादसे को आमंत्रित कर रहा है। 11 हजार वोल्ट का विद्युत सप्लाई पोल बीच से पूरी तरह दरक गया है। जिसे किसी तरह तार लपेट कर गिरने से रोकने का प्रयास किया गया है।
स्थानीय लोगों व सड़क से होकर गुजरने वाले दैनिक यात्रियों का कहना है कि विभागीय अनदेखी की वजह से खतरनाक स्थिति में झुका यह पोल अचानक अगर गिरा तो उससे जानमाल की भारी क्षति हो सकती है। बता दें कि साधपुर छतर- चमरहियां मार्ग से होकर प्रतिदिन सैकड़ो वाहन गुजरते हैं और हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं।
प्रतिदिन दर्जनों स्कूली वाहन भी नहर पुल को पार करते हैं। ऐसी स्थिति में नहर पुल के समीप खड़ा क्षतिग्रस्त पोल गिरा तो गम्भीर खतरा हो सकता है। लोगों ने बताया कि बगल के कोहड़ा गांव में पावर सबस्टेशन भी है। जहां बिजली विभाग के अधिकारियों का भी आना- जाना लगा रहता है।
मगर पोल पर उनकी नजर नही पड़ी है। अगर क्षतिग्रस्त पोल के गिरने से कोई बड़ी घटना होती है तो यह विभाग की लापरवाही होगी। इस सम्बंध में पूछने पर विभागीय जेई नागेंद्र कुमार ने बताया कि ठेकेदार से बात करते हैं। जल्द हीं क्षतिग्रस्त पोल को बदलवा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
34 साल पहले हवलदार ने सब्जी वाली से 20 रुपये ली थी रिश्वत, अब होगी गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर में लूटपाट करनेवाले पांच अपराधी गिरफ्तार, कैमरा के साथ मोबाइल भी बरामद
रौनक के लिए शिक्षक दिवस काल बन गया, संदिग्ध स्थिति में डूबने से हुई मौत
वीडियो, एसडीपीओ ने पीसी करके दी जानकारी