मशरक की खबरें : बाइक दुर्घटना में शिक्षक घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखंड के हरपुरजान उच्च विद्यालय से छुट्टी के बाद घर लौट रहे शिक्षक चैनपुर स्टेट बैंक के पास बाइक दुर्घटना में घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए। घायल मशरक तख्त टोला गांव निवासी अरुण कुमार पाठक उम्र 48 वर्ष पिता स्व ब्रजभूषण पाठक हैं। जो उच्च विद्यालय हरपुरजान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वे छुट्टी के बाद विद्यालय से बाइक पर सवार होकर घर आ रहें थें कि चैनपुर स्टेट बैंक के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पति की लंबी आयु को लेकर सुहागिन ने तीज व्रत पर की पूजा-अर्चना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के गांवों में हरितालिका तीज व्रत महिलाओं के द्वारा सामूहिक रूप से पूरी श्रद्धा एवं उन्मुक्त हृदय से मनाया गया। इस दौरान तीज व्रत कर रहे सुहागिन महिलाएं पूरे दिन भर निर्जला उपवास रहकर दूसरे दिन शनिवार की सुबह अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर उपवास तोड़ेगी। इस अवसर पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर व व्रत कथा का श्रवण कर भगवान शिव की स्तुति की। थाना परिसर स्थित राम-जानकी शिव मंदिर में पूजा करा रहे आचार्य टुन्ना बाबा ने बताया कि भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए माता पार्वती ने वन में रहकर तपस्या की थी। इस व्रत को करने से पति की लंबी आयु तथा महिलाओं के प्रति दीर्घायु होने के साथ-साथ व्रत कर्ता महिलाओं के सभी इच्छाएं की पूर्ति होती है।
अनियंत्रित ऑटो ने बाइक सवार को मारा टक्कर,घायल सदर अस्पताल छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सीएचसी में अनियंत्रित ऑटो की टक्कर से बाइक सवार को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घायल मशरक थाना क्षेत्र के बेन छपरा गांव निवासी राहुल कुमार उम्र 25 वर्ष पिता मनोज सिंह हैं। घायल ने बताया कि बाइक से तरैया थाना क्षेत्र के बहम पिशाच बाबा के स्थान पर पूजा-अर्चना करने गया था कि वहीं पर अनियंत्रित ऑटो ने टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। वहीं चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े
विवाह के लिये न्यूनतम आयु क्यों निर्धारित की गई है?
हिमाचल प्रदेश में लडकियों के विवाह की न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष क्यों की गई?
सीवान की खबरें : राजस्व कैंप का आयोजन
क्या के.सी. त्यागी दिल्ली बनाम पटना की राजनीति में पार्टी छोड़ गए ?