31 किलो गांजा के साथ 3 तस्करअरेस्ट:अगरतला एक्सप्रेस से कटिहार पहुंचे थे बदमाश, 3 मोबाइल जब्त

31 किलो गांजा के साथ 3 तस्करअरेस्ट:अगरतला एक्सप्रेस से कटिहार पहुंचे थे बदमाश, 3 मोबाइल जब्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

कटिहार के वडंडखोरा पुलिस ने 31 किलो 110 ग्राम गांजा जब्त किया है। साथ ही 3 मोबाइल भी बरामद किया है। तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि सभी पश्चिम बंगाल से अगरतला एक्सप्रेस से बारसोई पहुंचे। यहां से डंडखोरा स्टेशन उतर कर टेंपो से कटिहार जा रहे थे।थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन से गांजा की बड़ी खेप लेकर तस्कर कटिहार की ओर जा रहे है।

 

गश्ती दल को सूचना देकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ सूचना सत्यापन और तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर डंडखोरा स्टेशन पहुंचा। पता चला कि तीन युवक बैग लिए स्टेशन पर उतर कर मुस्लिम टोला की ओर निकले है।मुस्लिम टोला चौक पर आने पर पुलिस को पता चला कि तीन लोग एक टोटो पर सवार होकर कटिहार की ओर निकले है। पुलिस ने टोटो का पीछा किया रतनपुरा नयाटोला मोड़ पर मिले एक टोटा पर तीन युवक को देखकर तलाशी ली गई। बैग में 12 पैकेट बरामद हुआ। इससे गांजा की गंध आ रही थी।

 

तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। अगरतला एक्सप्रेस से बारसोई पहुंचे तस्कर तस्करों ने बताया कि अगरतला एक्सप्रेस से बारसोई पहुंचे। वहां से पैसेंजर ट्रेन से डंडखोरा उतरा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि दंडाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश की उपस्थिति में पैकेट खोलने पर उसमें गांजा बरामद हुआ। मापी करने पर 12 पैकेट का अलग-अलग वजन करने पर कुल 31 किलो 110 ग्राम गांजा बरामद हुआ।तस्करों की पहचान नंदलाल कुमार (19 ),

 

पिता बुद्धू शर्मा, संदीप कुमार(27),पिता लुरो यादव, रुदल शर्मा (22) पिता सियाराम शर्मा के रूप में हुई है। तस्करों के पास से तीन मोबाइल और भारतीय रेल का तीन चादर भी बरामद हुआ है।तीनों के खिलाफ थाना में एनडीपीसी एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी के दौरान एसआई रामजी, पीएसआई राजीव रंजन कुमार,एएसआई शशि कुमार,सुमन कुमार,धीरेन्द्र कुमार सहित पुलिस बल शामिल रहेl

यह भी पढ़े

स्वंय को वरीय पुलिस पदाधिकारी का रीडर बताकर रूपया मांगने वाले के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

मिट्टी के ही क्‍यों बनाए जाते हैं गणेश जी, पुराणों में भी है ज‍िक्र, घर पर बनाते हुए रखे इन बातों का ध्‍यान 

गणेश चतुर्थी पर इस शुभ मुहूर्त में करें गणपति बप्पा की स्थापना  

कटिहार में गैंगवार..! कुख्यात कारे यादव को अपराधियों ने मारी गोली

सारण में नदी तटों के आसपास घाट बनाने योग्य स्थलों की पहचान करें-डीएम

अखंड सौभाग्‍य के लिए महिलाओं ने किया हरितालिका तीज व्रत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!