फिल्म से प्रेरित होकर शिक्षकों से मांगी रंगदारी…4 बदमाश गिरफ्तार
सीतामढ़ी में स्कूली बच्चों ने रची साजिश, एक अब भी फरार, खोज जारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीतामढ़ी में कुछ बच्चे हिन्दी फिल्म ‘गब्बर’ से प्रेरित होकर सिस्टम में मौजूद गड़बड़ी को सुधारने के लिए शिक्षकों से दो-दो लाख रुपए रंगदारी की मांग कर दी। हालांकि पुलिस ने चार बच्चों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के श्रीरामप्रसाद उच्च माध्यमिक स्कूल पुरनहिया की बताई जा रही है जानकारी के अनुसार चार दिन पहले पर्चा चिपका कर शिक्षकों से रंगदारी की मांग की गई थी।
डीएम रिची पांडे ने बताया कि स्कूल में पर्चा चिपका कर रंगदारी मांगे जाने की शिकायत की गई थी। इसके बाद शिक्षक स्कूल जाने से डर रहे थे। कई शिक्षक ट्रांसफर करने की मांग तक करने लगे थे। एसपी मनोज कुमार तिवारी की टीम ने मामले का खुलासा कर दिया है।
प्रेस वार्ता में मौजूद सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने आगे बताया कि घटना के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई थी। इसमें पता चला कि रंगदारी के लिए स्कूल में फेंका गया पर्चा चाइनीज लैपटॉप और प्रिंटर से निकाला गया था। पकड़े गए बदमाशों में 12वीं का एक छात्र और दो अन्य बदमाश शामिल है। उन्होंने कहा कि इस कांड में शामिल एक बदमाश अब भी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
31 किलो गांजा के साथ 3 तस्करअरेस्ट:अगरतला एक्सप्रेस से कटिहार पहुंचे थे बदमाश, 3 मोबाइल जब्त
अकिलपुर थानान्तर्गत लुट की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
राष्ट्रीय स्व बोध की भाषा हिंदी