मांझी की खबरें : मांझी से गुठनी मार्ग के चौड़ीकरण में आने वाली समस्याओं को लेकर हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिला के माँझी के बलिया मोड़ स्थित एनएच 19 से निकलकर मांझी से गुठनी तक जानेवाली राजकीय सड़क मार्ग के चौड़ीकरण में आने वाली तकनीकी अड़चनों को दूर करने के उद्देश्य से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने शनिवार को मांझी नगर पंचायत के प्रभावित लोगों के साथ अंतिम दौर की बातचीत की।माँझी नगर पँचायत के वार्ड नंबर छह में स्थित थाना बाजार पर आयोजित बैठक में शीघ्र ही सड़क का चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया। मौजूद पदाधिकारियों ने प्रभावितों की समस्याएं सुनी तथा शीघ्र ही उसके निष्पादन का आश्वासन दिया। कर्मचारियों ने बताया कि उक्त सड़क का चौड़ीकरण कर 16 से 18 मीटर तक किया जाएगा।
जिसमें चौड़ीकरण के दायरे में पक्की नाली का भी निर्माण कराया जाएगा। चौड़ीकरण के दायरे में आने वाली सरकारी जमीन पर कंस्ट्रक्शन का भी मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही निजी जमीन पर तैयार कंस्ट्रक्शन एवम जमीन दोनों का मुआवजा मिलेगा। उपस्थित लोगों को यह जानकारी दी गई कि बलिया मोड़ से डाकघर तक 18 मीटर चौड़ा तथा डाकघर से मियां पट्टी मोड़ तक 16 मीटर चौड़ी भूमि को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। बैठक में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर ऋषभ मिश्रा तथा एशियन डेवलपमेंट बैंक के शहाबुद्दीन एवम अमीन नासिर राजा खान ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सोहैल अहमद,,मनीष कुमार सिंह,चन्दन कुमार शैल देवी,छठ्ठू प्रसाद,पलविंदर प्रसाद,बशीर अहमद बबलू,विजय प्रसाद रोहित राज आदि दर्जनों ग्रामीण आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
पांच दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण का कार्यक्रम सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
कृषि विज्ञान केंद्र मांझी में आयोजित पांच दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण का कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हो गया। जिसमें 60 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस दौरान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह के द्वारा पूरे प्रशिक्षण में किसानों को उद्यमी बनने के नए तकनीक के साथ- साथ पशु चारा प्रबंधन, उनके रहने के लिए शेड प्रबंधन, पशुओं में होने वाली बीमारियां व उसके निदान आदि पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं को व्यवसायिक पशुपालन करने में काफी मददगार साबित होगा। जिससे अनुभवी किसान बढियां से जीविकोपार्जन करके आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस दौरान सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी डॉ जितेंद चन्द्र चन्दोला एवं केंद्र के विजय कुमार, राकेश कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे।
3050 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
दाउदपुर(मांझी)। जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को दाउदपुर थाना परिसर में विभिन्न कांडों में बरामद 3050 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। मांझी के राजस्व पदाधिकारी रोजी कुमारी व थानाध्यक्ष नवलेश के देखरेख में चौकीदार दशरथ मांझी, मनोज सिंह, चंद्र देव मांझी, भोला मियां, राजदेव मांझी आदि की मदद से व जेसीबी विभिन्न कांडों में बरामद दो हजार चालीस लीटर अंग्रेजी शराब तथा एक हजार दस लीटर देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत दाउदपुर थाना पुलिस शराब के तस्करों, धंधेबाजों व पियक्कड़ों के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है। मौके पर एएसआई नीतीश कुमार, अमन कुमार आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
श्री शंकर संस्कृत मध्य विद्यालय मदनसाठ के प्रधानाध्यापक से डीपीओ ने मांगा स्पष्टीकरण
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
विद्यालय में व्याप्त अनियमितता व अवैध नियुक्ति की जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा ने श्री शंकर संस्कृत मध्य विद्यालय मदनसाठ के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालय के पूर्व सचिव हरीश कुमार तिवारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की गई है कि संस्कृत बोर्ड द्वारा गुरुकुल संस्कृत उच्च विद्यालय मेहिया के प्रधानाध्यापक सुरेश मिश्र को श्री शंकर संस्कृत मध्य विद्यालय मदनसाठ का प्रधानाध्यापक बनाया गया था जबकि प्र. महर्षि संस्कृत उच्च विद्यालय गोदना के संजीव कुमार सिंह ने संस्कृत बोर्ड से पत्र निकाल कर अवैध तरीके से प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति कर ली। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा पत्र के साथ संलग्न आरोप पत्र के साथ तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने को कहा है।
यह भी पढ़े
31 किलो गांजा के साथ 3 तस्करअरेस्ट:अगरतला एक्सप्रेस से कटिहार पहुंचे थे बदमाश, 3 मोबाइल जब्त
अकिलपुर थानान्तर्गत लुट की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
राष्ट्रीय स्व बोध की भाषा हिंदी