गोपालगंज में ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से हुईं मौत
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के भोरे थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव की ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी है. बताने के अनुसार शनिवार को ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों ने भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद थाना परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है.
झारखंड के साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शोभनपुर गांव निवासी बताए जाते हैं राजेश कुमार यादव सितंबर को वह छुट्टी से वापस लौटे थे, तब से लगातार ड्यूटी कर रहे थे. शनिवार की दोपहर गस्ती के दौरान उनके सीने में दर्द होने लगा.
जैसे तैसे वे थाने पर पहुंचे, जहां से उन्हें रेफर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.बता दें कि राजेश कुमार यादव बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे. प्रमोशन के बाद वह एसआइ बने थे. रविवार को उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यह भी पढ़े
बिजनौर के युवक ने बनाई लकड़ी की बुलेट मोटर साइकिल
उज्जैन में फुटपाथ पर दुष्कर्म, घटना का वीडियो बनाने वाला युवक नागदा से गिरफ्तार
केंद्र सरकार ने लिया पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, तत्काल प्रभाव से IAS से हटाया
पटना में ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024, पूनम ढ़िल्लों का दिखेगा जलवा
स्वरूप सेवांजलि फाउंडेशन द्वारा मनाया गया गुरु शिक्षा सम्मान समारोह 2024
अरुण शर्मा और डॉ• सुनील सिंह एक साथ कैट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवायेंगे
गणपति बप्पा मोरया : जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में श्रद्धा भक्ति से हो रही गणेश भगवान की पूजा