पानापुर में दो घरों से लाखों के सामान की चोरी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
शनिवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में दो घरों को निशाना बनाते हुए नकदी सहित लाखो रुपये मूल्य के गहने एवं अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली .बताया जाता है कि चोर महम्मद मुजीब मियां एवं सैफुद्दीन मियां के घर के पिछले दरवाजे को तोड़ घर मे घुस गये एवं जिस घर में घरवाले सोये थे उसके दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी .फिर चोरों ने इस चोरी की घटना को इतने शातिराना ढंग से अंजाम दिया कि बगल में सो रहे घरवालों को इसकी भनक तक नही लगी .
रविवार की अहले सुबह तीन बजे लघुशंका के लिए जब महम्मद मुजीब जगे तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद देख उसने घरवालों को आवाज दी तो पता चला कि घर के अन्य कमरे में सो रही महिलाओं के दरवाजे की कुंडी भी बंद है .यह देखकर घरवाले जोर से आवाज लगाये तो पड़ोसियों ने घर के पिछले दरवाजे से घुस सभी कमरों का दरवाजा खोला .घर मे बिखरे सामान देख उनके होश उड़ गए .इस बीच पीड़ित द्वारा 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले की छानबीन की .
पीड़ित महम्मद मुजीब ने बताया कि चोरों ने पांच कमरों को तोड़कर तीस हजार नकदी के अलावे मेरी भावजों अफसाना खातून ,सबया खातून एवं शबनम प्रवीण के लगभग साढ़े दस लाख के गहने एवं अन्य कीमती सामान की चोरी की है .वही सैफ़ुद्दीन मियां के घर से भी चोरों ने नकदी सहित लाखो रुपये मूल्य के गहनों की चोरी की है .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि पीड़ित परिवारों द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है .
यह भी पढ़े
शाहबाज हत्याकांड का आरोपी धराया, फिल्मी स्टाइल में दिया था घटना को अंजाम.
लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, कई लोगों की मौत
अवतारनगर थानान्तर्गत कुल- 342 लीटर देशी शराब जप्त कर 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के नाम पर ठगी की गयी 1,13,753 रू0 रिफंड कराया गया
50 हजार का इनामी अपराधी विपिन दास गिरफ्तार:गिरोह के 9 सदस्यों में से 6 हिरासत में
बिहार का इनामी अपराधी रंजीत चौधरी ऋषिकेश से गिरफ्तार, वायरल वीडियो में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
सुपौल में बेखौफ अपराधियों ने बर्तन कारोबारी को मारी गोली, हालत नाजुक
बैंक लुट कांड का स्पीडी ट्रायल चलाकर कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को दिलाई जाएगी सजा