इंटर डिस्ट्रिक्ट किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में वाराणसी बना चैंपियन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
चंदौली / किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा 7 सितंबर से चल रही दो दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक्ट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन लक्ष्मी पब्लिक स्कूल, मुगलसराय, चंदौली में आयोजित किया गया।यह प्रतियोगिता कैडेट, जूनियर और सीनियर के अलग-अलग भार वर्ग में 72 स्वर्ण पदक के बीच मुकाबला था वाराणसी के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 72 में से 48 स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाते हुए वाराणसी को चैंपियन बनाया।
उक्त जानकारी देते हुए जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष गोपाल जी सेठ ने बताया इस प्रतियोगिता में 12 जिलों के 352 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया दूसरे स्थान पर चंदौली टीम उपविजेता बनी
स्वर्ण पदक जीतने वाले कुछ खिलाड़ियों के नाम निम्न है..अंजलि पटेल, प्रार्थना क्षेत्री, अनुष्का सिंह, प्रीति चौहान, प्रिया यादव, ओम राय, परिचित छेत्री, रजत शाही, रुद्रांश सिंह, आर्यन कुमार सिंह, आयुष थापा, आयुषी मिश्रा, प्रथमेश यादव, शिवम सेठ, ईशु विश्वकर्मा, शशांक शेखर, अक्षत पाल आदि…।