Breaking

सीवान से परिवार सहित मजार पर चादर चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गढ्ढे में गिरी,एक महिला की मौत, पांच घायल

सीवान से परिवार सहित मजार पर चादर चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गढ्ढे में गिरी,एक महिला की मौत, पांच घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गोरखपुर वाराणसी रुट पर वाहन पर चालक के नियंत्रण खोने से हुई दुर्घटना

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के टारी बाजार से इस्लाम कुरैशी सपरिवार चादरपोशी के लिए अकबरपुर जिला स्थित कछौस शरीफ मकदूरम शाह के मज़ार पर जा रहे थे इसी बीच वाहन पर चालक के नियंत्रण खोने से उत्तर प्रदेश के मऊ जिला स्थित दोहरी थाना क्षेत्र के वाराणसी गोरखपुर राज्य मार्ग कछौछा स्थित रामपुर पुलिस बूथ के पास रेलिंग विहीन पुलिया में शनिवार को बोलेरो गहरी खाई में गिर गई जिसमें मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई जबकि वाहन में सवार वाहन चालक समेत पांच अन्य लोग घायल हो गए। ये सभी अकबरपुर जिला स्थित कछौस शरीफ मकदूरम शाह के मज़ार पर चादरपोशी के लिए जा रहे।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टारी निवासी इस्लाम कुरैशी की पत्नी 50 वर्षीय अमाना खातून, उनकी दो पुत्री चांदनी खातून एवं राबिया खातून, टारी निवासी डॉक्टर मुस्तकीम अंसारी के 52 वर्षीय पुत्र जलील अंसारी एवं पुत्रवधू लैला खातून,पंजवार निवासी 55 वर्षीय अशफाक अहमद,वाहन चालक के रूप में महरौली निवासी संजय सिंह के पुत्र 30 वर्षीय रितिक सिंह समेत सात लोग एक बोलेरो वाहन में सवार होकर अकबरपुर जिला स्थित मकदूम शाह की मजार पर चादरपोशी करने के लिए शनिवार की अल सुबह रवाना हुए थे।

 

चादरपोशी के लिए श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो वाहन जैसे ही मऊ जिले के थाना दोहरीघाट क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पुलिस बूथ के पास गोरखपुर-वाराणसी राज्य मार्ग पर रेलिंग विहीन पुलिया के पास पहुंची अचानक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। वाहन से नियंत्रण खोने के बाद श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो वाहन पुलिया के नीचे खाई में जा गिरी। इससे घटना स्थल पर ही इस्लाम कुरैशी की पत्नी अमाना खातून पत्नी की मौत हो गई,

जबकि वाहन में सवार चालक समेत छह लोग ऋतिक सिंह, जलील अंसारी, लैला खातून, अशफाक अंसारी, चांदिनी खातून, राबिया खातून घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी दोहरीघाट भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन घायलों चालक ऋतिक सिंह, लैला खातून और जलील अंसारी की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि मृतक 50 वर्षीय अमाना खातून का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़े

मशरक प्रखंड में जन सुराज की कार्यवाहक समिति की हुई घोषणा

कुएं में फेंकी गई बरम बाबा की मूर्ति को फायर ब्रिगेड की टीम ने निकालकर पुनः मंदिर में कराया स्थापित

नशे में न खोए काशी की पहचान, पुलिस ने चलाया सघन अभियान

क्या कनाडा की सरकार गिर जाएगी?

Leave a Reply

error: Content is protected !!