हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर विकसित होगा टीकाकरण कॉर्नर, मिलेगी गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधाएं

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर विकसित होगा टीकाकरण कॉर्नर, मिलेगी गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधाएं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* प्रत्येक प्रखंड के दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को किया गया चिन्हित

•15 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री करेंगे उद्घाटन

•पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग की पहल

श्रीीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सिवान । राज्य सरकार ने टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढीकरण के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों के प्रत्येक प्रखंड के दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) पर इम्यूनाइजेशन कॉर्नर (IC) विकसित किया जायेगा। इसको लेकर जिला स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी। जिले के प्रत्येक प्रखंड के दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को चिन्हित किया गया है जहां टीकाकरण कार्नर खोला जायेगा।जहां पर सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, मंगलवार व गुरुवार) को शून्य से पांच साल तक के बच्चों के साथ साथ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। सरकार ने फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे शुरू किया है। यदि, टीकाकरण कॉर्नर के माध्यम से संबंधित पंचायतों के लाभुकों को शत-प्रतिशत टीकाकृत किया जाता है तो इसे जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में संचालित किया जाएगा। 15 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा वर्चुअल मोड टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन किया जायेगा।

पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग की पहल :

सिविल सर्जन डॉ श्री निवास प्रसाद ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पूर्ण टीकाकरण के 95 प्रतिशत आच्छादन लक्ष्य की प्राप्ति करना है। सरकार ने कहा है कि यह कदम टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूत बनाने और गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है। इस पहल से टीकाकरण कार्यक्रम को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी और लोगों को गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। यह पहल राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों का हिस्सा है।

समाज के आखिरी पायदान के लाभुकों को संपूर्ण टीकाकरण के लाभ पहुंचाना विभाग का उद्देश्य :

समाज के आखिरी पायदान के लाभुकों को संपूर्ण टीकाकरण के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है। ताकि, शून्य से पांच साल तक के बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं को संपूर्ण टीकाकृत किया जा सके। इस क्रम में जिले के प्रत्येक प्रखंड के दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का चयन किया जा चुका है। जहां के भवन और कमरों की स्थिति अच्छी है। इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कमरों को टीकाकरण कॉर्नर बनाया जाएगा। जहां पर एएनएम के द्वारा सप्ताह में तीन निर्धारित दिवसों को विशेष सत्र का संचालन किया जाएगा।

सीएचओ और एएनएम को दिया जायेगा प्रशिक्षण :

डीपीएम विशाल कुमार ने बताया कि इसके लिए चयनित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के पंचायत और वार्ड में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा। साथ ही, इसके लिए संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि, टीकाकरण कॉर्नर के उद्देश्य को पूरा किया जा सके।

यह भी पढ़े

नेपाल में गिद्धों की संख्या में 22% की वृद्धि 

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में शहरी यूपीएचसी महादेवा में आयोजित हुई समीक्षा बैठक

स्कूल में पढ़ाते समय अचानक बेहोश हुए शिक्षक,हार्ट अटैक से हुई मौत

हम विदेश नीति में दखल नहीं दे सकते है- सुप्रीम कोर्ट

लालू के शासनकाल में जेल जाना सपना था- मंगल पांडेय

पेरिस पैरालिंपिक की सफलता दिव्यांग खेल को नई ऊंचाई पर ले जायेगी: डॉ. शिवाजी कुमार

भारत एवं UAE के बीच चार समझौतों पर हुआ हस्ताक्षर

Leave a Reply

error: Content is protected !!