P.M .Classes में बच्चों का अगस्त माह का परीक्षा परिणाम सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, उतम पाठक, दारौंदा, सीवान (बिहार):
सिवान जिला के दरौंदा प्रखंड के बगौरा पंचायत में श्री त्रिपुरारी शरण मिश्रा जी के घर के सामने स्थित कमला ट्रेडर्स कैंपस में संचालित P.M .Classes में बच्चों का अगस्त माह का परीक्षा परिणाम सह पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
जिसमे ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल बगौरा के वर्ग 6th का छात्र ,अंकुश कुमार शर्मा S/O श्री मुकेश शर्मा ग्राम बगौरा निवासी ने P.M. classes संस्थान में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉप रहा।
जिन्हें P.M.Classes के डायरेक्टर Priyesh Mishra ने साइकिल देकर पुरस्कृत किया।
वही अपनी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पाने वालों में अगस्त दूबे, अंकुश राम, प्रियांशु सिंह, और वर्षा कुमारी, आदि को भी स्टडी टेबल, घड़ी, मेडल, प्रतियोगी परीक्षा की मानक पुस्तकों से पुरस्कृत किया गया।
आपको बताते चले कि अंकुश शर्मा ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल के छात्र है और P.M.Classes में सैनिक स्कूल की तैयारी करते है।
वहीं Goverment job की तैयारी करने वाले छात्रों में प्रथम स्थान पर रौनक मिश्रा और डॉली कुमारी, दूसरे स्थान पर सानिया और तीसरे स्थान पर रानी और तुलसी संयुक्त रूप से रही। इन सबों को भी मानक प्रतियोगितात्मक पुस्तक देकर पुरस्कृत किया गया।
P.M.Classes में Goverment job की तैयारी के साथ साथ सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, मेधा परीक्षा जैसे तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती हैं।
P.M.Classes के डायरेक्टर ने बताया कि 01 सितम्बर से Class 9th एवं 10th के बच्चों के लिए “संजीवनी कोर्स” नाम से पढ़ाई शुरु की गई है। जिसमें First Division से पास होने की गारंटी भी ली जाती हैं।
डायरेक्टर ने कहा कि समय को बर्बाद न करें, दूर जाने से निजात पाए,P.M.Classes में नामांकन कराएं,अपना उज्ज्वल भविष्य बनाए।
“आपका विश्वास हमारा प्रयास” हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्त्वपूर्ण हैं।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुकेश दूबे, मुकेश मोदी, प्रदीप शर्मा शिक्षक, कलिस्टर यादव, उत्तम कुमार, मोहन प्रसाद, पंकज राम, विकाश कुमार ,विजय सिंह आदि गण्यमान्य लोंग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सी.बी.एस.ई(C.B.S.E) बोर्ड कक्षा 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू किया
संत प्रवर विज्ञान देव महाराज सीवान में 11 सितंबर को करेंगें प्रवचन
योगी बाबा सिल्वर जुबली प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में 6000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए
सीवान में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, करोड़ों की जमीन को लेकर हुआ विवाद
सोमवार की सुबह दहल उठा पटना का ये इलाका, बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
बेतिया में बड़ा हादसा, 15 टीचरों से भरी नाव पटजीरवा घाट पर पलटी
फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी गिरफ्तार , पथरी के ऑपरेशन के दौरान युवक की हुई थी मृत्यु
सिसवन की खबरें : सोमवार को राजस्व कैंप का आयोजन किया गया
नेपाल में गिद्धों की संख्या में 22% की वृद्धि