दाउदपुर पुलिस ने  मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर एक को किया  गिरफ्तार

दाउदपुर पुलिस ने  मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर एक को किया  गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध हथियार निर्माण, बिक्री, भंडारण, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में दाउदपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामबाबु शर्मा, पिता- स्व0 त्रिभुवन शर्मा, साकिन-लेजुआर, थाना-दाउदपुर, जिला- सारण के द्वारा अपने घर में अवैध रूप से हथियार निमार्ण एवं बिक्री किया जा रहा है।

उक्त सूचना का सत्यापन कर आवष्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ उक्त व्यक्ति के घर छापेमारी किया गया।छापेमारी के क्रम में 02 देशी कट्टा, 04 बैरल, 01 गोली का खोखा, 01 फाईल लोहे का, 01 बाइस लोहे का, 01 कारबाईट गैस सिलेण्डर लोहे का, 01 धारा लोहे का, 02 पीस रोटर मशीन का बीट, 01 रूखानी लोहे का, 01 टोपन एवं 01 ड्रिल मशीन बरामद कर 01. रामबाबु शर्मा, पिता- स्व0 त्रिभुवन शर्मा, साकिन-लेजुआर, थाना-दाउदपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया।

इस संदर्भ में दाउदपुर थाना कांड सं0-205/24 दिनांक-08.09.24 धारा-25(1-ए)/25(1-एए)/25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. रामबाबु शर्मा, पिता- स्व0 त्रिभुवन शर्मा, साकिन-लेजुआर, थाना-दाउदपुर, जिला- सारण।
जप्त/बरामद सामानों की विवरणी
1. देशी कट्टा-02 2. बैरल-04, 3. गोली का खोखा-01, 4. फाईल लोहे का-01, 5. बाइस लोहे का-01, 6. कारबाईट गैस सिलेण्डर लोहे का-01, 7. धारा लोहे का-01, 8. रोटर मशीन का बीट-02, 9. रूखानी लोहे का-01, 10. टोपन-01, 11. ड्रिल मशीन-01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी
पुअनि नवलेश थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना, स0अ0नि0 संतोष कुमार, प्रपुअनि आशुतोष कुमार, प्रपुअनि अमन कुमारी एवं दाउदपुर थाना के अन्य कर्मी।

यह भी पढ़े

12 सितबर को अमनौर आएंगें मुख्यमंत्री,  डीएम एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

सी.बी.एस.ई(C.B.S.E) बोर्ड कक्षा 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू किया 

सीवान में किफायती दर पर डायलिसिस सेवा प्रारंभ

P.M .Classes में बच्चों का अगस्त माह का परीक्षा परिणाम सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

आइसा ने 25 सितंबर 2024 जयप्रकाश विश्वविद्यालय घेराव को लेकर दरोगा राय कॉलेज में चलाया सदस्यता अभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!