बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सीमांचल के 32 कॉलेज का मान्यता रद्द किया पढें

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सीमांचल के 32 कॉलेज का मान्यता रद्द किया पढें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तीन दिनों में राज्य के 78 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी। 6 अक्टूबर को हुई शासी निकाय की बैठक में 47 स्कूलों की मान्यता रद्द की गई थी। सोमवार को एक बार फिर शासी निकाय की बैठक हुई, जिसमें 31 स्कूलों की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया, जिसमे 9 पूर्णिया, 5 किशनगंज,11 अररिया एवं 7 कटिहार के है।

बताया जाता है कि जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से गठित जांच दल पांच अक्टूबर को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए पहुंचा तो स्कूल प्रबंधन की ओर से गलत स्कूल दिखाया गया। इसलिए इस स्कूल की मान्यता रद्द करने के साथ एफआईआर कराने का भी निर्णय लिया गया है। जाँच के दौरान 18 मानकों में भवन, शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल का मैदान, उपकरण, अग्निशमन सामग्री, प्रशासनिक कक्ष आदि शामिल किया गया था जिसपर ये सभी विद्यालय खड़े नहीं उतरे।

जिला एवं स्कूल के नाम:

—– पूर्णिया —–

1.किसान इंटर कॉलेज पहरिया अमौर

2.वीर नारायण चंद्र महाविद्यालय धमदाहा

3.आनंदी जानकी महाविद्यालय बनमनखी

4.जगदीश चंद्र प्रभा विज्ञान महाविद्यालय बनमनखी

5.श्री कृष्ण बलराम इंटर महाविद्यालय मरंगा

6.रामकिशन कौशल्या महाविद्यालय मधुबन

7.बनारसी देवी जेजानी इंटर कॉलेज गढ़बनेली

8.गुलाबचंद सर्वोदय इंटर महाविद्यालय रानीपतरा

9.सुरेंद्र सिंह यादव महाविद्यालय रामबाग

—— किशनगंज —-

1.ईशान इंटर महाविद्यालय शिक्षा नगर किशनगंज

2.बहादुरगंज कॉलेज बहादुरगंज

3.मोहम्मद हुसैन आजाद नेशनल इंटर महाविद्यालय बसीर नगर ठाकुरगंज

4.सुशीला हरि इंटर महाविद्यालय तुलसिया दिघलबैंक

5.रतन काली साह इंटर महाविद्यालय किशनगंज

—— अररिया ——

1.यदुनंदन पवित्री इंटर महाविद्यालय रानीगंज

2.सच्चिदानंद विंध्यवासिनी महाविद्यालय रानीगंज

3.सरला सत्य नारायण यादव कॉलेज नरपतगंज

4.महर्षि मेंही किशोर यादव इंटर कॉलेज नरपतगंज

5.कलानंद नित्यानंद इंटर कॉलेज कुर्साकाटा अररिया

6.नसीम इंटर कॉलेज अररिया

7.रमाकांत चंद्रकला इंटर महाविद्यालय सिकटी

8.महारानी ललिता देव प्रभु कमल यादव महाविद्यालय अररिया

9.अल शम्स मिल्लिया अररिया

10.महिला कॉलेज अररिया
11. बीडीबीकेएस इंटर कॉलेज फारबिसगंज

—— कटिहार —–

1.सूर तुलसी इंटर महाविद्यालय कटिहार

2.रामपरी योगेश्वर इंटर कॉलेज कुर्सेला

3.मेघु शाह तारा देवी इंटर कॉलेज बलरामपुर

4.सीताराम चमरिया इंटर महाविद्यालय कटिहार

5.भगवती देवी महाविद्यालय बरारी

6.रामेश्वर यादव मनिहारी कॉलेज मनिहारी

7.इंटर कॉलेज बीएमपी कटिहार

असंबन्ध विद्यालयों की सूची:- 1.सेंट पीटर हाई स्कूल पूर्णिया

2.जीवन ज्योति आवासीय विद्यालय बनमनखी

3.भोलानाथ राज विद्यालय एचएसबी नगर सहकोल

4.मोहन लाल बजाज गर्ल्स स्कूल गुलाबबाग

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के कार्यों में आई तेजी

सिपाही से दारोगा तक थाना परिसर में ही रहेंगे, सरकार उपलब्ध कराएगी 1 BHK फ्लैट

दाउदपुर पुलिस ने  मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर एक को किया  गिरफ्तार

अररिया जिले में  बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, कई मवेशियों की भी गई जान

12 सितबर को अमनौर आएंगें मुख्यमंत्री,  डीएम एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

सी.बी.एस.ई(C.B.S.E) बोर्ड कक्षा 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू किया 

सीवान में किफायती दर पर डायलिसिस सेवा प्रारंभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!