अलग पार्टी बनाकर बुलडोजर सिंबल पर लड़ जाइए- योगी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
यूपी में बुलडोजर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बीच अब सीधी जंग शुरू हो गई है। अखिलेश ने सपा सरकार बनने पर यूपी के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की ओर करने की बात क्या कही, सीएम योगी ने भी पलटवार कर दिया। इसके जवाब में अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर बुधवार को तीखा हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि अगर आप और आपका बुलडोजर इतना ही सफल है तो इसे ही सिंबल बनाकर चुनाव लड़ जाइए। भ्रम और धमंड टूट जाएगा। अखिलेश यहीं नहीं रुके। कहा कि आप भाजपा में होते हुए भी वहां नहीं हैं। आपको अलग पार्टी आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी।
लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार यूपी की सियासत गरम है। समाजवादी पार्टी को मिली सफलता ने उसके हौसले बुलंद कर रखे हैं। इसी का नतीजा है कि योगी के मंत्रियों से लेकर डिप्टी सीएम और खुद मुख्यमंत्री से से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सीधी भिड़ंत हर दूसरे तीसरे दिन हो रही है। पहले अखिलेश और योगी के बीच विधानसभा में ही तीखी तकरार देखने को मिलती थी। अब अखिलेश यादव के लोकसभा जाने के बाद यह तकरार सार्वजनिक भाषणों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिखाई दे रही है।
योगी अखिलेश के इलाके करहल में थे। वहां अखिलेश और उनके चाचा शिवपाल पर कई हमले किए। इसके बाद अखिलेश ने भी कार्यकर्ताओें की बैठक में कहा कि 2027 में सरकार बनते ही यूपी के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा। सीएम योगी ने बुधवार के इसका जवाब देते हुए कहा कि बुलडोजर पर हर एक का हाथ फिट नहीं हो सकता। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसमें बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा हो, वही बुलडोजर चला सकता है।
सीएम योगी के वार के कुछ देर बाद ही अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए पलटवार किया। अखिलेश ने कहा कि अगर आप और आपका बुलडोजर इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए। आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी। वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी ‘नहीं’ के बराबर ही हैं, अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी।
सुलतानपुर एनकाउंटर पर वार-पलटवार का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। रविवार को अंबेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी ने मंगेश यादव मुठभेड़ पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला और अखिलेश यादव के वार पर पलटवार किया। सीएम योगी ने कहा, जो लोग डकैत के एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं, अगर डकैत दुकान में मौजूद ग्राहकों को एक तरफ करके गोली मार देते तो क्या समाजवादी पार्टी उनकी जान को वपस कर पाती? सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, जब उनके माफिया शागिर्द को किसी डकैत को पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है तो ऐसा लगता है कि जैसे इनकी दुखती नस पर पुलिस ने उंगली रख दी हो। फिर ये चिल्लाने लगते हैं।
अंबेडकरनगर में सीएम योगी बोले, मुझे बताओ जो डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा गया वो हथियारों के साथ डकैती डालने के लिए ज्वैलरी शॉप में घुसा था। वहां ग्राहक भी बैठे थे, अगर डकैत एक-एक ग्राहक को गोली मार देता तो क्या सपा उनकी जान को वापस कर पाती। डकैत किसी भी जाति के हो सकते हैं। दुकान पर मौजूद ग्राहक यादव भी हो सकता था, दलित भी हो सकता था।
किसी भी जाति का हो सकता था। किसी को बेटी की शादी करनी होती है तो किसी को विदाई में जेवर देना होता है, इसलिए लोग ज्वेलरी के शोरूम पर जाते हैं। शोरूम में अगर ग्राहक और व्यापारी के साथ लूट हो तो डकैत व्यापारी और ग्राहक की हत्या करके करोड़ों रुपये की डकैती करके भाग जाता और पुलिस के पास सुराग नहीं मिलते तो यही लोग बोलते कि अराजकता है। अगर पुलिस ने पकड़ लिया और कार्रवाई कर दी तो भी सपा को दिक्कत होती है। मुठभेड़ में डकैत मारा जा रहा है तो सपा को बुरा लग रहा है।
सपा के साथ कांग्रेस पर भी सीएम योगी ने बोला हमला
2017 से पहले की सरकारों के कार्यकाल को याद दिलाते हुए सीएम योगी ने कहा, पहले हर जिले में सपा और कांग्रेस के नेतृत्व में पलने वाले माफिया की समानांतर सरकारें चलती थीं। कोई भी ऐसा जिला नहीं था जहां माफिया जनता की आवाज को न दबाता था। सीएम योगी बोले, 2017 के बाद माफियाओं की छुट्टी हो गई। पहले बेटी और व्यापारी की सुरक्षा पर जो खतरा पैदा करते थे, वे सभी गायब हो गए हैं, जो बचे हैं वो भी अपनी अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहे होंगे।