Breaking

गया पुलिस ने व्यवसायी से 10 लाख रुपए लूटकांड का किया खुलासा

गया पुलिस ने व्यवसायी से 10 लाख रुपए लूटकांड का किया खुलासा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

3 अपराधियों को लूट की राशि के साथ किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के गया में शेरघाटी थाना अंतर्गत में व्यवसायी से 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई 10 लाख रुपए में से 86 हजार रुपए और दो मोटरसाइकिल को बरामद किया है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है।एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 6 सितंबर को शेरघाटी थाना अंतर्गत में व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया।

 

जिसके आधार पर शेरघाटी थाना में कांड संख्या दर्ज करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी दिलशाद कुरैशी, शमशेर कुरैशी और मोहम्मद सद्दाम कुरैशी है।गिरफ्तार अपराधी के पास से लूटी गई 86 हजार रुपए और दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी हंटरगंज थाना अंतर्गत ग्राम नावाडीह में छुपे हुए हैं। सूचना के बाद गया पुलिस झारखंड राज्य के हंटरगंज थाना अंतर्गत नावाडीह बाजार पहुंचकर छापेमारी की तो एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति पुलिस को

 

देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया और पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम दिलशाद कुरैशी बताया।गिरफ्तार अपराधी दिलशाद कुरैशी के निशानदेही पर शमशेर कुरैशी और मोहम्मद सद्दाम कुरेशी को गिरफ्तार किया गया, जो शमशेर कुरैशी हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह का रहने वाला है तो मोहम्मद शादाब कुरैशी बांके बाजार थाना क्षेत्र के कुंडील ग्राम का रहने वाला है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने लूट की वारदात में अपनी संलिप्ता को स्वीकार है।

यह भी पढ़े

 रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की बच्चियां सिवान के गौरव हैं- ई प्रमोद कुमार मल्ल

विधायक ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र सौंप छह विकास कार्यों का किया मांग

अमनौर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, विभिन्‍न विभागों के प्रदर्शनी का किया अवलोकन

सीएम नीतीश कुमार ने अमनौर पर्यटक केंद्र का किया निरीक्षण

डीएम ने प्रखंड कार्यालय परिसर में जीविका दीदी अधिकार केंद्र का किया उद्घाटन

सैकड़ों वित्तानुदानित कर्मियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया

जंगल में गाय को जिंदा निगल गया 16 फीट लंबा अजगर,सीन देखकर सिहर जाएंगे आप

कुछ लोगों को राष्ट्रीय हित का कोई ज्ञान नहीं है- उपराष्ट्रपति

Leave a Reply

error: Content is protected !!