महिला मुखियों ने राष्ट्रीय कार्यशाला पटना में शामिल होकर जाहिर की खुशी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र की भोपतपुर की मुखिया शारदा देवी और रामपुर पंचायत की मुखिया बबीता देवी ने पटना में पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने पर खुशी जताते कहा है कि कार्यशाला में सीखी बातों को धरातल पर उतारना है।बिहार की राजधानी में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला की थीम सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण और सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत रखा गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न राज्यों में किए जा रहे बेहतर व नवाचारी प्रयोगों को शेयर किया गया है। वीडियो के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया गया। कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर परिचर्चा भी की गई। यह तीन दिवसीय कार्यशाला 10 सितंबर आरंभ होकर 12 सितंबर को संपन्न होगी। इस राष्ट्रीय कार्यशाला में बिहार के अलावा अन्य 27 राज्यों एवं पांच केंद्र-शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
मुखियाद्वय ने बताया कि विभिन्न पहलुओं में अपने अनुभव और सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों को साझा करना अच्छा लगा।इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में आमंत्रित होना गौरव का विषय है। मुखिया शारदा देवी ने बताया कि विभिन्न अभिनव मॉडलों के माध्यम से वंचित समूहों के मानसिक, शारीरिक और आर्थिक कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली एजेंसियों और गैर-सरकारी संगठनों ने भी अपने अनुभव साझा किये।ग्राम पंचायतों को संवैधानिक रूप से अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग जनों, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, संकटग्रस्त प्रवासियों, ट्रांसजेंडर आदि जैसे कमजोर और हाशिए पर जा चुके लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना इसका उद्देश्य है।
यह भी पढ़े
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की बच्चियां सिवान के गौरव हैं- ई प्रमोद कुमार मल्ल
विधायक ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र सौंप छह विकास कार्यों का किया मांग
अमनौर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी का किया अवलोकन
सीएम नीतीश कुमार ने अमनौर पर्यटक केंद्र का किया निरीक्षण
डीएम ने प्रखंड कार्यालय परिसर में जीविका दीदी अधिकार केंद्र का किया उद्घाटन
सैकड़ों वित्तानुदानित कर्मियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया
जंगल में गाय को जिंदा निगल गया 16 फीट लंबा अजगर,सीन देखकर सिहर जाएंगे आप
कुछ लोगों को राष्ट्रीय हित का कोई ज्ञान नहीं है- उपराष्ट्रपति