बड़हरिया सीएचसी का सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण

बड़हरिया सीएचसी का सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*की गयी ओपीडी, ओटी, एलटी, आइपीडी रजिस्टर, प्रसव कक्ष की पंजी की जांच

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया का सिविल सर्जन सीवान डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया गया। साढ़े दस बजे सुबह पहुंचे सीएस श्रीनिवास प्रसाद करीब तीन बजे तक जांच करते रहे। उन्होंने पूरे अस्पताल का घूम-घूमकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ- सफाई की बारीकी सें जांच की और जहां भी गंदगी नजर आयी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार को निर्देश देते हुए पूरे हॉस्पिटल कैंपस को साफ-सुथरा रखने की बात कहीं।

सिविल सर्जन डॉ प्रसाद ने ओपीडी, आइपीडी रजिस्टर,रजिस्ट्रेशन काउंटर, प्रसव कक्ष,लेबर रुम,मेडिसिन स्टोर, स्टोर रुम,जांचघर सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थिति पंजी की जांच की। उन्होंने अस्पताल में उपस्थित सभी स्वास्थ्यकर्मियों और पारा मेडिकल कर्मियों को आवश्यदिशा-निर्देश देते हुए सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को कहा गया।

उन्होंने अस्पताल परिसर में लगे जलजमाव और अस्पताल के पीछे की गंदगी को लेकर नाराजगी जाहिर की। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, डॉ मधुकर श्रीवास्तव, डॉ मेनका कुमारी, बीएचडब्ल्यू स्मृतिरंजन वर्मा, रुबी कुमार,नीलोत्तम कुमार, गौतम कुमार, प्रकाश चंदन, मिंटू राम, अशोक पांडेय, किशोर कुमार सहित सभी जीएनएम, एएनएम आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें :  भारत सुगर मिल्स सिधवलिया द्वारा शरदकालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ किया गया

उत्तर प्रदेश पीसीएफ के चेयरमैन व जिला पंचायत अध्यक्ष ने लोगों को कराया भाजपा का सदस्यता ग्रहण

केजरीवाल को मिली जमानत,आये जेल से बहार

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में हिंदी साहित्य सभा का हुआ पुर्नगठन

हिंदी भारत बोध की भाषा है।

हिंदी हमारे जीवन में प्रत्येक क्षण की साक्षी है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!