पुलिस ने शिकायत की पुष्टि के बाद भी नहीं दर्ज किया मुकदमा

पुलिस ने शिकायत की पुष्टि के बाद भी नहीं दर्ज किया मुकदमा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

@ भू-माफियाओं के खिलाफ स्थानीय नागरिकों में जबरदस्त आक्रोष

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा स्थित मकदूमबाबा मोहल्ला में भूमाफियाओं द्वारा तीन विस्वा क्षेत्रफल में फैले दशको पुरानी पोखरी को पाटकर राजु गोड़ को झांसा देकर पचास हजार रूपया वसूलने की अखबार में छपी खबर का बजरडीहा पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस ने राजु गौड़ की शिकायत पर कार्रवाई शुरू करते हुए भूमाफिया दिनेश त्रिपाठी से विवादित भूमि की मालिकाना हक सम्बन्धित कागजातो सहित पावतीपत्र की मूल प्रति उपलब्ध कराने की मांग करने पर भूमाफिया भूमिगत हो गये हैं। जिससे क्षेत्रीय नागरिकों में जबरदस्त रोष है।भुक्तभोगी मूलरूप से आजमगढ़ निवासी राजु गौड़ का आरोप है कि भूमाफिया दिनेश त्रिपाठी ने सस्ते दाम में भूमि देने का झांसा देकर पचास हजार रूपया वसूल लिया था।

जिस वावत पता चला कि भूमाफिया दिनेश त्रिपाठी ने मकदूमबाबा मुहल्ले में तीन विस्वा क्षेत्रफल में फैले दशको वर्ष पुरानी लगभग बीस फीट गहरी पोखरी पर नगरनिगम से फर्जी तरीके से स्येव के नाम से मकान नम्बर हासिल कर उसका सट्टा अपने नाम कराने के बाद लगभग दो वर्ष पूर्व कूड़ा व मिट्टी से पाटकर उसका सौदा किया जा रहा था, जिसका भुक्तभोगी ने विरोध किया तो उसका रूपया वापस करने बात कहकर टालमटोल करते हुए पावतीपत्र के द्वारा ज्यादा रूपये की लिखा-पढ़ी कर कम रूपया अदा कर पावतीपत्र को छिन लिया गया और उस भूमि को बजरडीहा निवासी राजेन्दर को झांसा देकर विक्रय कर दिया गया। उनका आरोप है कि राजस्व वसूली के लिए आवंटित मकान नम्बर से भूमि का मालिकाना हक साबित नही होता और स्येव व दिनेश के पास उक्त पोखरी पर अपना मालिकाना हक साबित करने के लिए कोई साक्ष्य नही है। आरोप है कि भू-माफियाओं द्वारा बजरडीहा क्षेत्र में बेखौफ होकर भूमि देने का झांसा देकर अवैध धन की जबरदस्त वसूली की जा रही है।

पुलिस ने राजु गौड़ की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच आरम्भ किया तो चौकाने वाला तथ्य सामने आया कि भूमाफियाओं ने एक टीम कायम कर क्षेत्र में भोले भाले लोगो को अपने जाल में फंसाते है और अवैध धन उगाही करते है। चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी ने बताया कि दिनेश त्रिपाठी से राजु गौड़ व गवाहो द्वारा हस्ताक्षरित मूल पावतीपत्र सहित भूमि के मालिकान सम्बन्धित कागजातो की प्रति की मांग किया है, जिसे उपलव्ध कराने में आनाकानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिनेश त्रिपाठी के टीम में शामिल बजरडीहा निवासी बचाऊ ने शिकायत की पुष्टि किया है।मकदूमबाबा निवासी दिनेश त्यागी, शोभनाथ, हरिप्रसाद, श्यामबाबू कनौजिया सहित दर्जनों स्थानीय नागरिकों में भू-माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!