हजरत मुहम्मद सल0के जन्मोत्सव के अवसर पर नातिया मुशायरे का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के शुक्ला टोली स्थित सामाजिक संस्था बज्मे इकबाल उर्दू हिन्दी साहित्य संगम एवम् राष्ट्रीय नैतिक उत्थान मंच के संयुक्त तत्वावधान में इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मुहम्मद सल0के जन्म उत्सव के अवसर पर रविवार के पूर्वाह्न एक नातिया मुशायरे का आयोजन संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता माननीय श्री कमर सिवानी उस्ताद शायर ने किया तथा संचालन मशहूर शायर डॉक्टर जाहिद सिवानी और संस्था सचिव शायर डॉक्टर अली असगर सिवानी ने संयुक्त रूप से किया युक्त औवसर पर अनेकों शायर कवि साहित्यकार उपस्थित रहे श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी हजरत मोहम्मद साहब के कृत एवम् जीवनी पर अनेकों वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुए कहा कि हजरत मुहम्मद साल 0अल्लाह के भेजे हुए उत्तम रसूल हैं
संस्था के सचिव मशहूर शायर डॉक्टर अली असगर सिवानी ने कहा कि रसूलूल्लाह साल0 पूरे दुनियां के लिए रहमत बना कर भेजे गए हैं उन्हें रहमतुल्लिल आलमीन कहा गया है न कि रहमतुल्लील मुस्लेमीन, जिन वा इन्सान चरिंदे परिंदे पेड़ पौधा सब के लिए रहमत के रूप में हैं
उस्ताद शायर जनाब क़मर सिवानी के नातियां कलाम पर आशिके रसूल झूम उठे उन्होंने ने कहा
कोनायन में रहमत का इशारा हैं रसूल
हर टूटे हुए दिल का सहारा हैं रसूल
अल्लाह ने बख्सी है उन्हें यह कुदरत
मजधार में कश्ती का किनारा हैं रसूल
डॉक्टर अली असगर सिवानी ने कहा
जलसे में घर से आओ सरकार आ रहे हैं
जश्न खुशी मनाओ सरकार आ रहें हैं
कहतें हैं यह फरिश्ते ईमान की रौशनी में
दिल का मकान सजाओ सरकार आ रहे हैं
डॉक्टर प्रविंद कुमार शुक्ल ने एकता सौहार्द का परिचय देते हुए कहा, सारे जहां में अमर मुहम्मद का नाम है
हम हैं उन्ही के रहगुजर, उन्हें सलाम है
अधिवक्ता अरशद सिवानी के कलाम भी खूब पसंद किया गया
नबी का नाम जो लें लूं मैं बीच दरिया में
मेरे ही साथ सफीना नबी नबी बोले
डॉक्टर जाहिद सिवानी ने पैगाम दिया
नाते मुहम्मद झूम के गाओ
बारह रबीउल अव्वल है पैगामे हक सब को सुनाओ
प्रोफेसर आर एस पाण्डे ने कहा
दुनिया में जहां भी रहें आबाद रहेगें
जो आमिना के लाल का मिलाद करेंगें
मास्टर अजीत कुमार अजीत ने हक का नाम ऊंचा किया
खुद अपने हाथों से यूं तक़दीर जगालो
हालात सांवर जायेंगें हक का झंडा उठालो
मोहम्मद इरशाद आलम ने पढ़ा
अल्लाह री यह राज भी क्या खूब राज है
आइना खुद वही है जो आइना साज है
महफिल में अज़ीज़ अंसारी, मुहम्मद खालिद अंसारी, मुमताज़ अंसारी जावेद अख्तर, सैफूल इस्लाम ताहा असगर उर्फ़ मुराद ठिकेदार मासूम अहमद, नुरुल इस्लाम, डॉक्टर असरार अहमद, डॉक्टर एफ ए आज़ाद आदि मौजूद रहे आखिर में सलाम पढ़ी गई क़मर सिवानी ने दुवा किया, उजड़े न कोई, कोई न बर्बाद रहे
कोई न मेरे शहर में नशाद रहे
हर फूल के चेहरे पे रहे शादाबी
मेरी यह दुआ है चमन आबाद रहे।
अल्लाह दुआ सुन ले करम फरमा दे
जो मसले उलझें हैं उन्हें सुलझा दे
इस मुल्क की धरती के हरेक जर्रे को
तू चांद सितारों की तरह चमका दे
इसी के साथ महफिल समाप्त हो गई डॉक्टर अली असगर सिवानी ने आगंतुकों का धन्यवाद अर्पित किया
यह भी पढ़े
सिवान की खबरें : हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने शिक्षक को प्रशस्ती पत्र देकर किया सम्मानित
सिवान की खबरें : हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार
अनियंत्रित ट्रक व स्कॉर्पियो की टक्कर में ऑर्केस्ट्रा संचालक की मौत ; तीन घायल
बिहार में अब बदल गया जमीन रजिस्ट्री का नियम, अब यह दस्तावेज कर लें तैयार नहीं तो फंस जाइएगा