चौबीस घंटे का अखंड अष्टयाम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, उतम पाठक, दारौंदा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दारौंदा प्रखंड के बगौरा पंचायत में स्थित डीह ब्रह्मबाबा के परिसर में हर साल की तरह इस साल भी 14 से 15 सितम्बर ( 24 घंटे का) अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया गया।
आपको बताते चलें कि गांव के सुख और समृद्धि के लिए यह अखण्ड अष्टयाम (संकीर्तन ) प्रति वर्ष 14 सितम्बर को शुरू होता है और 15 सितम्बर को सम्पन्न होता हैं।
वही यज्ञाचार्य श्री जितेंद्रनाथ पांडेय ने मंत्रोच्चार के द्वारा विधिवत पूजन कराया। साथ ही अशोक मिश्र, धनधन बाबा, टिंकू बाबा, राजेंद्र शुक्ल और कदम पांडेय ने मानस पाठ, जप और हवन किया।
आचार्य ने कहा कि हरे राम, हरे कृष्ण संकीर्तन से आस- पास के वातावरण शुद्ध होने के साथ सामाजिक एकता, भाईचारा, सौहार्द बढ़ने के साथ मन को शांति मिलती हैं। इससे ग्रामीण परिवेश में एकता बढ़ने से गांव का विकास होता है।
पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि अखण्ड अष्टयाम पूजा पूर्णाहुति के बाद बालभोज और सैकड़ों लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।
वही रामाछपरा के ब्यास बाबा पप्पू तिवारी, प्रभुनाथ तिवारी और नंदू टोला के छोटेलाल ब्यास ने शानदार भजन कीर्तन प्रस्तुत किए।
संकीर्तन में श्री कमल शाही, रसोईया संघ के अध्यक्ष धर्मनाथ माली, मुखिया प्रतिनिधि बीरन यादव, सरपंच प्रतिनिधि रितेश प्रसाद,राजेश यादव, पशुराम मांझी, टुनटुन माली, शैलेश माली, गौतम यादव, राजेंद्र यादव,रवि दूबे, सोनू पाण्डेय, सुदर्शन मिश्रा, सन्नी मिश्रा, मुकुरधुन यादव आदि उपस्तिथ थे।
यह भी पढ़े
शांंति और सौहार्दपूर्ण माहौल में बड़हरिया महावीरी मेला संपन्न
गबन की गयी सरकारी राशि वसूलने को बीडीओ को ज्ञापन
बदल गया देश की पहली वंदे मेट्रो का नाम
प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रोफेसर S.K. Mishra की 30 वीं पुण्य तिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई
रघुनाथपुर में 75 सौ रुपए लूट के साथ होता है विकास योजनाओं का शुभारंभ
जूनियर राज्य चैंपियनशिप हेतु हाकी सिवान टीम घोषित
अविश्वास प्रस्ताव में बंगरा पंचायत के उप मुखिया की एक मत से चली गई कुर्सी
दिन दहाड़े उप मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली, नाजुक हालत में भर्ती; आरा की घटना
पटना में अपसा के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह 2024 आयोजित
हिन्दी दिवस पर प्रभु तारा स्कूल में कवि- सम्मेलन का आयोजन