TBT समूह द्वारा आयोजित राज्य स्तर सम्मान समारोह मे सीवान के 24 शिक्षक पटना लॉ कॉलेज मे हुए सम्मनित

TBT समूह द्वारा आयोजित राज्य स्तर सम्मान समारोह मे सीवान के 24 शिक्षक पटना लॉ कॉलेज मे हुए सम्मनित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):


पटना लॉ कॉलेज ,पटना विश्वविद्यालय पटना के शताब्दी भवन के सभागार में बिहार के 38 जिला से लगभग ढाई सौ सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया ,यह शिक्षक स्वत:प्रेरित होकर ,निशुल्क ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों में उत्कृष्टता के आधार पर चयनित होते हैं ।बिहार के सभी 38 जिलों के शिक्षक का चयन टीबीटी अवार्ड 2024 के लिए किया गया था।

सिवान जिले से रश्मि बाला बरनवाल – उ० मा०वि, सुपौली(राज्य एडमिन), वंदना चंद्रावंशी – 3.उ. मा. वि. हरपुर(जिला प्रेरक ),ललिता शर्मा,राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधरा(सहायक प्रेरक ), कनकलता श्रीवास्तव – BRP रघुनाथपुर, निकहत परवीन – म० वि० सारंगपुर, नन्दा पाण्डेय – रा. प्रा. वि. नैनपुरा, खुश्बु सिंह – रा.उ. म. बि. सारंगपुर, संतोष प्रजापति – रा.म.वि.मटुक छपरा ,श्रीकान्त – रा.म. वि. मटुक छपरा, अल्पना कुमारी-गयादास कबीर उच् विद्यालय सह इन्टर कालेज रसीदचक मठिया, पम्मी कुमारी- रा.उ.म.वि. हुलास छपरा, मो. रहबर रजा – रा.म.वि. मटुक छपरा, पूनम कुमारी-म-वि-संग्रामपुर, कुमारी मीनू राय-नया प्रा०वि करपालिया पूरब तोला,

रेणु कुमारी – उत्क्रमित म० वि. आकोपुर, सोनम मलिक-उ०म०वि० मखनुपुर, प्रशान्त कुमार – NPS चपरैठी, आरती कुमारी – प्रोजेक्ट आदर्श कन्या उ० वि० सह‌ इंटर कालेज, सुनीता कुमारी – NPS मखनुपुर, संगीता सिंह -उत्क्रमित मध्य विद्यालय आकोपुर ,पम्मी कुमारी-म0 वि0 महराजगंज,पिंकु कुमारी -प्रा. वि. रैनी प्रखंड दारौंदा ,
जयप्रकाश राम – रा म वि धनौती दारोगा नगर, हसनपुरा और जितेन्द्र कुमार पंडित- NPS कटवार पश्चिम शामिल हैं lयह शिक्षक सालों भर ऑनलाइन शिक्षक एवं प्रशिक्षण गतिविधियों में जुड़कर, सृजनात्मक तरीके से बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य कर रहे हैं।

टीवीटी _द बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर के द्वारा पटना लॉ कॉलेज पटना के सभागार में प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । यह प्लेटफार्म सोशल मीडिया नवाचार शिक्षा का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, जो सदैव सरकारी शिक्षकों के माध्यम से बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक कार्यों को संपादित करता रहा है और करता रहेगा । उन्ही शिक्षको को जिन्होंने इस कार्य में एक पहचान बनाई है, को आज पटना लॉ कॉलेज के सभागार में बिहार के विभिन्न ख्याति प्राप्त विभूतियों के द्वारा उनके कर कमल के द्वारा सम्मानित किया गया ।

अतिथियों के द्वारा सभी दो सौ चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया गया l आज के उद्घाटन करता श्री अवधेश नारायण सिंह सभापति बिहार विधान परिषद तथा अन्य विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर के . सी.सिन्हा , पूर्व कुलपति नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी पटना, बी के चौधरी जी,निदेशक सीआईडी पटना बिहार, एससीईआरटी के पूर्व निदेशक रमेश चंद्र सिन्हा तथा अन्य उपस्थित थे ।आयोजक मंडल में डॉक्टर कुमार गौरव ,डॉक्टर कुमार मदन मोहन, डॉ एस के पांडेय, डॉ सुरेश कुमार एवं डॉ राजन सिंह उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

प्राथमिक शिक्षक संघ  के सुरेंद्र सचिव, बीरेंद्र अध्यक्ष बने,  बधाइयों का लगा तांता

मुहम्मद साहब के जयंती पर भब्य शोभायात्रा निकाली गई

डाॅ. संजीव कुमारी ‘सृजनश्री शौर्य सम्मान’ से सम्मानित। 

मुहम्मद साहब के जयंती पर भब्य शोभायात्रा निकाली गई

शांंति और सौहार्दपूर्ण माहौल में बड़हरिया महावीरी मेला संपन्न

गबन की गयी सरकारी राशि वसूलने को बीडीओ को ज्ञापन

गबन की गयी सरकारी राशि वसूलने को बीडीओ को ज्ञापन

चौबीस घंटे का अखंड अष्‍टयाम आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!