शांतिपूर्वक संपन्न हुआ हरदियां मेला,प्रशासन ने ली राहत की सांस

शांतिपूर्वक संपन्न हुआ हरदियां मेला,प्रशासन ने ली राहत की सांस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

:करबला तिमुहानी, लक्ष्मण रेखा और हरदियां टोले मस्जिद के पास था विशेष इंतजाम
:बड़हरिया पश्चिम टोला मस्जिद के पास देर रात तक जमे रहे पदाधिकारी व पुलिसकर्मी

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के हरदियां महावीरी मेले का समापन सोमवार की रात को शांति और सौहार्द के बीच हो गया। इस मेला के शांतिपूर्वक संपन्न हो जाने प्रशासन ने राहत की सांस ली है।ऐसे जिला से लेकर स्थानीय प्रशासन ने हरदियां महावीरी अखाड़े मेले को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए कई बार शांति समिति की बैठकें की थी।इन बैठकों में एसडीपीओ अजय कुमार सिंह और एसडीओ सुनील कुमार ने खुद आकर लोगों से आपसी भाईचारे व सौहार्द बनाने की अपील की थी। वरीय पदाधिकारियों ने करबला बाजार, करबला बाजार के तिमुहानी स्थित लक्ष्मण रेखा और हरदियां टोले मस्जिद पहुंच कर प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया।

एसडीपीओ अजय कुमार सिंह और एसडीओ सदर सुनील कुमार लक्ष्मण रेखा और हरदियां टोले मस्जिद तक मॉनिटरिंग करते नजर आये। वही बड़हरिया पश्चिम टोला मस्जिद के पास विशेष प्रशासनिक व्यवस्था की गयी थी। चैनछपरा पर प्रशासन की विशेष नजर थी। बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रुपेश कुमार वर्मा सहित जिले के थानों के थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस अधिकारी अलग-अलग मोर्चों पर तैनात थे। इस प्रकार चौक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच हरदियां मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

इस हरदियां शिवमंदिर परिसर में लगने वाले इस मेले में कुवहीं,कोइरीगांवा,सदरपुर, लौवान, कुवहीं, पड़रौना, हरदियां, चैन छपरा,बड़हरिया पुरानी बाजार, पिपराहीं, तीनभीड़िया आदि के अखाड़ों ने भाग लिया। इस मौके पर हाथी, घोड़े,ऊंट, बैंड-बाजे और आर्केस्ट्रा की धूम रही।अखाड़ों में शामिल लाठी,भाला,तलवार, फारसा आदि से लैस युवाओं ने जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष के साथ तरह-तरह के करतब दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया।

इस मौके पर भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि,मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, अनुरंजन मिश्र, विद्याभूषण कुशवाहा, भरत प्रसाद, भारती सिंह,पूर्व मुखिया हसमुद्दीन खान,पूर्व जिला पार्षद मीठू बाबू,मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी,पूर्व मुखिया इकबाल अहमद,मुर्तजा अली पैगाम,अली अंसारी, मनोज कुशवाहा, अरविंद श्रीवास्तव, लालबाबू सिंह,रंजन सिंह,श्याम बाबू सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

प्राथमिक शिक्षक संघ  के सुरेंद्र सचिव, बीरेंद्र अध्यक्ष बने,  बधाइयों का लगा तांता

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्तों पर उकेरी डीएम की मनमोहक तस्वीर

भोजन वितरण व पौधा लगाकर ई.विजय राज ने मनाया अभियंता दिवस

TBT समूह द्वारा आयोजित राज्य स्तर सम्मान समारोह मे सीवान के 24 शिक्षक पटना लॉ कॉलेज मे हुए सम्मनित

शांंति और सौहार्दपूर्ण माहौल में बड़हरिया महावीरी मेला संपन्न

गबन की गयी सरकारी राशि वसूलने को बीडीओ को ज्ञापन

चौबीस घंटे का अखंड अष्‍टयाम आयोजित

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!