सीवान सांसद चुनाव जीतने के बाद भूल गई रघुनाथपुर को
चुनावी रिजल्ट के सौ दिन में नहीं दिखी है रघुनाथपुर में
बाजार का एक नाला सफाई के आभाव में महीनो से बह रहा है स्टेट हाइवे पर
सांसद पुत्र से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने नाला सफाई की मांग की है
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
एनडीए सरकार 3.0 आज अपना सौ दिनों का रिपोर्ट कार्ड देश के सामने रख रही है.लेकिन उसी एनडीए की जदयू सांसद विजय लक्ष्मी चुनाव जीतने के सौ दिनों में रघुनाथपुर में नहीं दिखी है ।
रघुनाथपुर बाजार में पांच सौ मीटर दूरी का नाला सफाई के आभाव में पिछले कई महीनो से मुख्य सड़क पर बह कर गंदगी और बीमारियां फैला रहा है जिसकी सफाई के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पास फंड नहीं है।स्थानीय लोग सांसद महोदया का बेसब्री से इंतजार कर रहे है की आती तो उनसे नाला सफाई कराने की बात कही जाती लेकिन सांसद विजय लक्ष्मी क्षेत्र में आए तब तो।
परिवार वाद पर कटाक्ष करने वाली मोदी सरकार की मुख्य सहयोगी जदयू सांसद सीवान के पुत्र को रघुनाथपुर भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष नरेश मद्येशिया ने दर्जनों पीड़ितो से हस्ताक्षर करवा कर नाला सफाई की मांग की है जिसका कोई जवाब नही मिला है।
यह भी पढ़ें
सिंगापुर में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन संपन्न
वाराणसी मंडल पर विश्विकर्मा पूजनोत्सव हर्षोल्लास के साथ धुमधाम से मनाया गया
सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में बुलडोजर कार्रवाई पर लगाई रोक