स्कूल और महाविद्यालय में चला रही है पुलिस जागरूकता अभियान
श्रीनारद मीडिया, कटिहार (बिहार):
स्कूल और महाविद्यालय में जाकर अपराधिक घटनाओं से बचने और पुलिस से मदद प्राप्त करने के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चलायेगी। इसके लिए पुलिस रणनीति तैयार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र के सभी स्कूल और महाविद्यालय में जाकर प्राचार्य और प्रधानाध्यापक से मिलकर समय प्राप्त करें और स्कूली छात्राओं को पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ायें।
उन्होंने कहा कि बच्चों से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की जानकारी दें साथ ही बच्चों के अधिकारियों से अभी अवगत करायें। ताकि छात्र-छात्राएं निडर होकर स्कूल पढ़ने के लिए आ जा सकें।
उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों और कॉलेजों में पुलिस का नंबर डिसप्ले किया जायेगा । ताकि छात्र-छात्राओं से किसी प्रकार की सूचना मिलती हैं तो वह 112 नंबर पर डायलकर इसकी सूचनाएं दे सकते हैं। सात मिनट के अंदर पुलिस छात्र-छात्राओं तक उनकी सुरक्षा के लिए पहुंचेगी।
यह भी पढ़े
भभुआ के करकटगढ़ वाटर फॉल में फंसे 11 लोगों का किया गया रेस्क्यू, देवदूत बनी NDRF की टीम
पटना के दीघा इलाके से 6 अपराधी गिरफ्तार:1 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद
सुप्रीम कोर्ट से श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में मुस्लिम पक्ष को लगा झटका
जमुई के नए एसपी ताबड़तोड़ एक्शन में, लूटकांड का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच में हुई घटना, आरपीएफ व रेल थाना जांच में जुटी