कर्त्तव्य में लापरवाही के आरोप में 01 पुलिस पदाधिकारी को किया गया निलंबित
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला में दोषी पाये पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों पर समुचित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में:-
दिघवारा थाना में पदस्थापित स0अ0नि0 श्रीनारायण प्रसाद गुप्ता की प्रतिनियुक्ति पीरगंज चौक पर रात्रि 08ः00 बजे से सुबह 08ः00 बजे तक बालू से लदे ट्रकों एवं भारी वाहनों को दरियापुर/परसा की ओर जाने से रोकने हेतु की गई थी।
रात्रि गश्ती एवं छापेमारी के क्रम में दिघवारा थानाध्यक्ष द्वारा जाँच करने पर पाया गया कि पीरगंज चौक पर ड्यूटी में तैनात स0अ0नि0 श्रीनारायण प्रसाद गुप्ता आराम से कुर्सी पर बैठे हुए हैं तथा इनके द्वारा बालू से लदे ट्रकों एवं भारी वाहनों को दरियापुर/परसा की ओर जाने से रोकने हेतु कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, जो इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, आदेशोल्लंघन, स्वेच्छाचारिता, मनमानेपन एवं संदिग्ध आचरण को परिलक्षित करता है।
पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा दोषियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए स0अ0नि0 श्रीनारायण प्रसाद गुप्ता दिघवारा थाना को तत्काल प्रभाव (दिनांक-16.09.24) से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए पुलिस केन्द्र सारण वापस किया गया है और 03 दिनों के अंदर उक्त आरोप के संदर्भ में स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़े
बाइक लूट के दौरान तीन अपराधी गिरफ्तार
ईरान पहले अपने गिरेबान में झांके
भभुआ के करकटगढ़ वाटर फॉल में फंसे 11 लोगों का किया गया रेस्क्यू, देवदूत बनी NDRF की टीम
पटना के दीघा इलाके से 6 अपराधी गिरफ्तार:1 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद
सुप्रीम कोर्ट से श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में मुस्लिम पक्ष को लगा झटका
जमुई के नए एसपी ताबड़तोड़ एक्शन में, लूटकांड का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच में हुई घटना, आरपीएफ व रेल थाना जांच में जुटी