वाहनों से लूटपाट करने की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार

वाहनों से लूटपाट करने की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

चतरा. हंटरगंज पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बिहार के गया जिला के गुरूआ थाना क्षेत्र के बरमा गांव निवासी श्याम कुमार, बिट्टू कुमार, निखिल कुमार व हंटरगंज थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी नवनीत सिंह उर्फ दीपू कुमार शामिल हैं. अपराधियों के पास से चार कट्टा, छह गोली, एक बाइक, तीन मोबाइल फोन व एक पिट्ठू बैग जब्त किया गया.

यह जानकारी एसपी विकास कुमार पांडेय ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बाइक से कुछ युवक हंटरगंज से डोभी की ओर जा रहे है. उनकी योजना किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी. सूचना के आलोक में एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नागर सोहाद मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देख कर भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया.

पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस को बताया कि हंटरगंज-डोभी रोड पर ट्रक व छोटे वाहनों को लूटने की योजना से निकले थे. उन्होंने अपने अन्य साथी नवनीत कुमार व अभय कुमार का नाम बताया. यह भी जानकारी दी कि गया जिला के शेरघाटी थाना क्षेत्र के शेरघाटी गांव निवासी अभय अन्य अभियुक्तों को हथियार व गोली उपलब्ध कराता है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर नवनीत को गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं अभय की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया, लेकिन नहीं पकड़ा पाया. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस संबंध में हंटरगंज थाना में आर्म्स एक्ट व अन्य एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार नवनीत का आपराधिक इतिहास रहा है. अन्य अभियुक्तोें का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विष्णुचरण भोगता व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

यह भी पढ़े

बाइक लूट के दौरान तीन अपराधी गिरफ्तार

ईरान पहले अपने गिरेबान में झांके

भभुआ के करकटगढ़ वाटर फॉल में फंसे 11 लोगों का किया गया रेस्क्यू, देवदूत बनी NDRF की टीम

पटना के दीघा इलाके से 6 अपराधी गिरफ्तार:1 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद

सुप्रीम कोर्ट से श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में मुस्लिम पक्ष को लगा झटका

जमुई के नए एसपी ताबड़तोड़ एक्शन में, लूटकांड का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच में हुई घटना, आरपीएफ व रेल थाना जांच में जुटी

Leave a Reply

error: Content is protected !!