हेरिटेज मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग विशेषज्ञ व मधुमेह के डॉक्टर्स का महाकुंभ
@ तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन और सीसीडीएसआई क्लिनिकल कार्डियो डायबिटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया की चिकित्सीय बैठक
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
रोहनिया / हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भदवर में इस बार 8वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन और सीसीडीएसआई (CCDSI) क्लिनिकल कार्डियो डायबिटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया की चिकित्सीय बैठक दिनांक 20 सितंबर से 22 सितंबर तक होने जा रही है। जिसमें देश विदेशों से बहुत बड़ी संख्या में प्रोफेसर व डॉक्टर्स भाग लेने आ रहे है।वर्तमान समय में हृदय रोग व मधुमेह के मरीजों की संख्या बहती जा रही हैं। इस कांफ्रेस का विषय हृदय एवं मधुमेह रोगियों के लिए नेहतर उपचार कैसे प्रदान किया जाए। कांफ्रेंस के संरक्षक डी सिद्धार्थ राय चेयरमैन हेरिटेज मेडिकल कॉलेज, ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन प्रोफेसर डी मधुकर राय (एंडोक्रिनोलॉजीस्ट ऑर्गनाइजिंग सेक्रटरी प्रोफ, डॉ एम. एस. आई. सिटीकी (विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग) डी योगेश कुमार गौर व ही जीतेन्द्र सिंह है।
डॉ सिद्दीकी ने बताया की इस वर्ष 8वां वार्षिक सम्मेलन हेरिटेज मेडिकल कालेज के प्रांगण में होगा तथा पूरे देश के विभिन्न प्रदेशों से अपने अपने विषय के जाने माने डॉक्टर्स व प्रोफेसर, क्लीनीशियन एवं रिसर्चर भाग लेंगे। पहली बार इस संगोष्ठी में हैड्स-ऑन प्रशिक्षण, इको कार्डिओग्राफी एवं मलूकोज मॉनिटरिंग (सीजीएम) भी कराई जाएगी। जिससे आने वाले नए डॉक्टर्स को बहुत जानकारी व लाभ मिलेगा जिससे वे अपने मरीजों को ठीक करने में पूरा सहयोग दे पाएंगे।कांफ्रेंस में देश व विदेशी से कुल 94 डेलीगेट्स व 400 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इसके आलावा प्रोफेसर्स डॉक्टर्स भी आ रहे है।