सिधवलिया की खबरें : आदि शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की श्रद्धा भक्ति के साथ हुई पूजा अर्चन
श्रीनारद मीडिया, सिधविलया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों मे मंगलवार को शिल्प कला के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा- अर्चना पूरे श्रद्धा भक्ति के की गई l पूजा डे दौरान भगवान विश्वकर्मा के खूब जयकारे लगे l प्रखंड के सिधवलिया स्थित सुगर मिल, रेलवे तकनीकी शाखा,अन्य निजी तकनीकी संस्थानों, महम्मदपुर, बरहीमा,खोरमपुर्,बिशुनपुरा सहित कई हाट – बाजारों के तकनीकी दूकानों मे भगवान विश्वकर्मा की भक्ति के साथ पूजन हवन की गई, तदोपरान्त भजन – कीर्तन का आयोजन किया गया l वहीं, बुधवार को विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति को धूमधाम से विसर्जन किया गया l
महिला ने फांसी लगा की आत्म हत्या
श्रीनारद मीडिया, सिधविलया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के बुधसी गाँव की एक महिला ने अपने कमरे मे फंदा लगाने से उसकी मौत हो गई l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार, महम्मदपुर थाने के बुधसी गाँव मे दीपक पटेल की पत्नी रानी देवी मंगलवार की रात्रि अपने कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे मे दुपट्टा का फंदा लगाकर झूल गई जिससे उसकी मौत हो गई l
बुधवार को सुबह जब उसके कमरे की दरवाजा नही खुलने पर परिजनों ने दरवाजे तोड़ा, तो देखा कि रानी फांसी लगाकर मर गई है l उन्होंने थाने को सूचना दी l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया l इसके विषय मे पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार साह ने बताया कि घटना के कारणों का पत्ता नहीं चला है l गहन जांच के बाद पत्ता चल सकता है l
शराब के नशे मे चार युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधविलया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर और सिधवलिया थाना की पुलिस ने बिभिन्न क्षेत्रों मे छापेमारी कर शराब के नशे मे चार युवकों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व दरोगा चंदन कुमार ने बताया कि बैकुंठपुर थाना के पिपरा भगवानपुर गाँव के प्रभू साह, उ.प्र. के मऊ जिले के हलधर पुर थाने के जमालपुर गाँव के विशाल अंसारी व वजीर अंसारी तथा बखरौर गाँव के राजेश प्रसाद के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : चोरी के आरोप में स्कूली छात्र का हाथ पैर बांधकर पीटा
मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ता जन जन तक पहुचाएं : अल्ताफ आलम राजू
भोजपुर गायक टुनटुन यादव के प्रोग्राम में ताबड़तोड़ फायरिंग, श्रद्धांजिल सभा में शक्ति प्रदर्शन
मनुष्य के जीवन में पितृऋण अदायगी का अवसर देने और पितृपक्ष के महत्व एवं बदलते परिवेश पर विशेष
हाजीपुर में अपहरण और फिरौती मांगने का मामला सुलझा, आरोपी पटना से गिरफ्तार
मराठा साम्राज्य की विरासत को संरक्षित करने की क्यों आवश्यकता है?
क्या वास्तविक नियंत्रण रेखा पर से भारत-चीन के सैनिकों की वापसी हुई है?
बिहार के शराब माफिया ने काटी ‘पुष्पा’ की कान, पेट्रोल टैंकर से निकली 25 लाख की पेटियां
Vinay Tiwari IPS: कौन हैं मुजफ्फरपुर के नए रेल एसपी विनय तिवारी? नाम सुनकर ही थर्रा उठते हैं अपराधी