अमित वेलफेयर ट्रस्ट ने शुरू किया पशु सेवा सप्ताह
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
अपने असरकारी सेवा कार्यों के लिए सुविख्यात सामाजिक संस्था अमित वेलफेयर ट्रस्ट ने शुरू किया पशु सेवा सप्ताह। अमित वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि दुनिया में अगर आपको कुछ पाना है तो दान से आसान उपाय कोई नहीं है। लेकिन दान में आपका परिश्रम झलकना चाहिए। एक सप्ताह के लिए पशु कल्याण सप्ताह हम-सब मना रहे हैं, जो कि 17 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगा।
हमसब पशु सेवा करेंगे, लेकिन अभिभावक के पैसा से नहीं, अगर हम पैसा कमाते हैं तो अपने पैसा से, भले ही एक रु खर्च हो और अपने पालतू पशु का नहीं, किसी दुसरे के पालतू या बेसहारा पशु का, हम पैसा नहीं कमाते हैं तो अपने श्रम से सेवा करेंगे, जैसे वैसे पशू का स्नान करा देना, या घास निकालकर खिला देना। ऐसा नहीं करना है की पिताजी के पैसे या मेहनत से आटा है और मां ने रोटी पका दी और हम गाय को उस रोटी को खिला दिए।
ये सामान्यतः हम करते हैं, यह भी ठीक है लेकिन इस एक सप्ताह अपना मेहनत से करना है। ज्ञात हो कि अमित कुमार सिंह पशु प्रेमी भी है और पशु सेवा के लिए भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड, भारत सरकार द्वारा मानद पशु कल्याण अधिकारी सीवान से भी प्रतिष्ठित किया जा चुका है। अमित कुमार सिंह का मानना है कि पशु आवारा नहीं होते हैं बल्कि बेसहारा होते हैं।
हमें निश्चित रूप से बेसहारा पशु का सेवा करने का अभ्यास करना चाहिए। इससे हमें आत्मसंतुष्टि तो मिलती ही है, साथ साथ मानवीय मूल्यों का भी समर्थन मिलता है। अमित कुमार सिंह ने अमित वेलफेयर ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों व आमजन से आग्रह किया की अमित वेलफेयर ट्रस्ट के सेवा कार्य में सहभागी बनें।
यह भी पढ़े
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में विश्वकर्मा पूजा का हुआ आयोजन
सी.बी.एस.ई क्लस्टर III में विज्ञानानंद को मिला स्वर्ण पदक
रघुनाथपुर : चोरी के आरोप में स्कूली छात्र का हाथ पैर बांधकर पीटा
मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ता जन जन तक पहुचाएं : अल्ताफ आलम राजू
भोजपुर गायक टुनटुन यादव के प्रोग्राम में ताबड़तोड़ फायरिंग, श्रद्धांजिल सभा में शक्ति प्रदर्शन
मनुष्य के जीवन में पितृऋण अदायगी का अवसर देने और पितृपक्ष के महत्व एवं बदलते परिवेश पर विशेष
हाजीपुर में अपहरण और फिरौती मांगने का मामला सुलझा, आरोपी पटना से गिरफ्तार
मराठा साम्राज्य की विरासत को संरक्षित करने की क्यों आवश्यकता है?
क्या वास्तविक नियंत्रण रेखा पर से भारत-चीन के सैनिकों की वापसी हुई है?
बिहार के शराब माफिया ने काटी ‘पुष्पा’ की कान, पेट्रोल टैंकर से निकली 25 लाख की पेटियां
Vinay Tiwari IPS: कौन हैं मुजफ्फरपुर के नए रेल एसपी विनय तिवारी? नाम सुनकर ही थर्रा उठते हैं अपराधी