लूट के पांच साल पुराने मामले में होमगार्ड का पुत्र गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर, सदर थाना के रेवा रोड में किराना दुकानदार में पांच साल पहले हुई लूट के मामले में पुलिस ने होमगार्ड जवान के पुत्र फतेहपुर चैनपुर निवासी विकास कुमार उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद विकास को दारोगा रंजीत कुमार ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया।
यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। विकास ने पूछताछ में इलाके में सक्रिय लूट की घटना को अंजाम देने के वांछित कई अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। इसका पुलिस टीम सत्यापन कर रही है,लहलादपुर पताही निवासी किराना व्यवसायी लखींद्र कुमार परासर से दो जुलाई 2019 को बाइक सवार तीन अपराधियों ने रेवा रोड के सर गणेशदत्तर नगर के पास पिस्टल भिड़ाकर लूटपाट की थी।
लखींद्र की बाइक, मोबाइल और करीब 10 हजार रुपये लूट लिए गए थे। इसकी एफआईआर लखींद्र ने सदर थाने में दर्ज कराई थी। इस कांड में सदर थाने की पुलिस ने पूर्व में हरिकिशोर चौधरी को गिरफ्तार किया था। हरिकिशोर के स्वीकारोक्ति बयान में विकास की संलिप्तता सामने आई थी। हालांकि, उसकी गिरफ्तारी पांच साल से लटकी हुई थी। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि लूटकांड में वांटेड विकास को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में एक अन्य आरोपित फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें
क्या ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के लिए संविधान संशोधन हो पायेगा?
बिहार में बंगाल से आए 200 लड़के कैसे बन गए बंधक, फर्जी जॉब रैकेट का जाल
क्या एक्सप्रेस-वे को कुतर रहे चूहे,कैसे?
मिलाद उल नवी जुलूस में लाईसेंस के उलंघन के आरोप में डी०जे० मालिक सहित कुल 09 पर की गई प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने 5 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार