सिसवन की खबरें : शराब के साथ एक मोटरसाइकिल किया जप्त
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने चुलाई शराब के साथ एक मोटरसाइकिल किया जप्त।सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कठिया बाबा के समीप से एक मोटरसाइकिल के साथ 25 लीटर चुलाई शराब जप्त किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस संबध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी।
दाहा नदी का बांध टूटा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखण्ड के भीखपुर गांव के दक्षिण भाग में स्थित दाहा नदी का बांध गुरुवार की दोपहर टूट गया जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।बांध के टूटने से ग्रामीणों में भय का माहौल कायम हो गया है। सूचना मिलते ही बांध की मरम्मति कार्य शुरू करवा दिया।बोरे में मिट्टी भरकर बांध पर काम कराया जा रहा है। सीओ ने बताया कि आधा दर्जन मजदूरों को लगाया गया है ।जल्द ही छरकी(बांध) की मरम्मती पूरी करा ली जाएगी।
सरयू नदी का जल स्तर बढ़ने से किसान चिंतित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन से होकर गुजरने वाली सरयू नदी का जल स्तर बढ़ने से किसानों के साथ साथ निचले इलाकों में बसे लोग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।ग्यासपुर, साईपुर, भागर,कचनार,शुभहता, ट्रेनवा माधोपुर आदि गांवों के लोग बाढ़ की आशंका से चिंतित है। जानकारी के अनुसार गंगपुर सिसवन में सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। गंगपुर सिसवन में खतरे का निशान 57.04 है, जबकि यहां नदी का जलस्तर 57.6 2मीटरहै जो खतरे के निशान से 0.56मीटर ज्यादा है।
34 ऋण धारकों पर गिरफ्तारी वारंट जारी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का ऋण नहीं चुकाने वाले 34 ऋण धारकों पर गिरफ्तारी वारंट जारी।उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की हसनपुरा शाखा द्वारा ऋण लेकर समय से न चुकाने वाले ऋणियों पर वसूली हेतु बिहार उड़ीसा पब्लिक डिमांड एक्ट के तहत नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा 34 ऋण धारकों पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपदा से बचाव की जागरूकता
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपदा से बचाव को लेकर दी गई जानकारी। बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आपदा से बचाव को लेकर लोगों को जन जागरूकता कार्यक्रम जिला प्रशासन सिवान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आदेश अनुसार चयनित दल कला संचार मिशन सोसाइटी पटना के कलाकारों द्वारा जागरुक करते हुए बड़जपात,भूकंप,बाढ़,रोड दुर्घटना,आगजनी सहित और दुर्घटना से बचाव को लेकर नुकड़नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
वहीं सिसवन में आपदा से बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई जानकारी। बताते चले कि सिसवन प्रखंड कार्यालय परिसर में आपदा से बचाव को लेकर लोगों को जागरुक करते हुए बड़जपात,भूकंप,बाढ़,रोड दुर्घटना,आगजनी सहित और दुर्घटना से बचाव को लेकर नुकड़नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
क्या ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के लिए संविधान संशोधन हो पायेगा?
बिहार में बंगाल से आए 200 लड़के कैसे बन गए बंधक, फर्जी जॉब रैकेट का जाल
क्या एक्सप्रेस-वे को कुतर रहे चूहे,कैसे?
मिलाद उल नवी जुलूस में लाईसेंस के उलंघन के आरोप में डी०जे० मालिक सहित कुल 09 पर की गई प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने 5 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार