खेत में प्रवाहित हो रहे बिजली के करंट से किसान की मौत
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के भेल्दी गांव में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब अपनी पोती के साथ धान के खेत में जंगल साफ करने गए एक किसान की मौत विद्युत स्पर्श होने से हो गई। मृतक भेल्दी गांव निवासी 65 वर्षीय किशोर साह बताए जाते हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किशोर साह गुरुवार की सुबह अपनी पोती सिमरन कुमारी के साथ गांव के ही धान के खेत में घास साफ करने गए थे। जहां उनके परोस के खेत में जानवर से बचने के लिए बिजली का तार लगाया हुआ था, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं थी। अपने खेत में घास साफ करने के दौरान ही अचानक विद्युत करंट स्पर्श हो गया।
अचानक स्पर्श होने से वह चिल्लाने लगे यह देख उनकी पोती रोते हुए शोर मचाने लगी। इसके बाद वहां भारी भीड़ जुट गई, लोग बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाते तब तक किशोर साह की मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी कांति देवी चीत्कार मारकर रोने लगी। पुत्र सरोज साह,भीम साह,विश्वकर्मा साह,मुकेश कुमार,पिंटू कुमार, मनीष कुमार अचानक अपने पिता की मौत से गम में डूबे हुए है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस खेत में बिजली का तार लगाया गया था वहां पास के ही पोल से सीधे प्रवाहित हो रहा था। उसमें पहले भी फंसकर जंगली जानवर की मौत हो गई थी। इसके बावजूद वहां से बिजली का तार नहीं हटाया गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई। इस मामले में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।
यह भी पढ़ें
क्या ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के लिए संविधान संशोधन हो पायेगा?
बिहार में बंगाल से आए 200 लड़के कैसे बन गए बंधक, फर्जी जॉब रैकेट का जाल
क्या एक्सप्रेस-वे को कुतर रहे चूहे,कैसे?
मिलाद उल नवी जुलूस में लाईसेंस के उलंघन के आरोप में डी०जे० मालिक सहित कुल 09 पर की गई प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने 5 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार