सिधवलिया की खबरें : आत्महत्या मामले में सीआईडी की टीम मामले की जांच में जुटी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मठिया गांव की तबरेजी खातून,पति-तबारक अंसारी ने अपने कमरे में आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।बताते चलें कि लोहिजरा गांव की तबरेजी खातून की शादी बरहिमा मठिया गांव के तबारक अंसारी के साथ पिछले लगभग छह महीने पहले बड़ी धूमधाम से हुई थी।
बुधवार के दिन में तबारक अपने काम के लिए घर से सुबह निकला और और जब अपने घर शाम में आया तो देखा कि उसका दरवाजा बंद था।जिसकी जानकारी अपने परिजन माता पिता को दिया जिसके बाद घरवालों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो तबरेजी घर मे लगे पंखे के फंदे से लटकी हुई थी।
मामला जब गांव वालों लोगो के बीच पसरा को तरह तरह के चर्चे शुरु होने लगे।सूचना पाकर पहुँची सिधवलिया थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।स्थानीय लोगों के अनुसार विवाद का कारण स्पष्ट नही हो सका।वृस्पतिवार को गोपालगंज से आई सीआईडी की टीम ने स्थल से सेम्पल लेकर चली गयी।समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी।
महिला को डायन कहकर मारपीट कर घायल कर दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के खजूरिया बिन टोली गाँव की एक महिला को उसके पड़ोसियों ने उसे डायन कहकर मारपीट कर घायल कर दिया l उक्त महिला ने सिधवलिया थाने मे आवेदन देकर सुरक्षा करने एवं दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है l प्राप्त जानकारी के अनुसार खजुरिया बिन टोली की मंजू देवी को उसी के कुछ पड़ोसियों ने डायन कहकर उसे मार पीट कर घायल कर दिया जिसका आवेदन पीड़िता ने थाने मे देकर उचित कार्रवाई करने तथा अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है l
ट्रक को अज्ञात चोरों ने कर लिया चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के जलालपुर गाँव के एक व्यक्ति का ट्रक अज्ञात चोरों ने कर लिया l उक्त व्यक्ति बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
बताते चलें कि जलालपुर गाँव के संदीप कुमार यादव प्रतिदिन की भांति गत सोमवार को भी अपनी दुकान शारदा मोर पर लगा कर घर आ गए l लगभग आधी रात मे सुनसान देखकर अज्ञात चोरों ने ट्रक की चोरी कर भाग निकले l संदीप कुमार यादव के बयान पर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
चक पड़रौना में वितरित किया गया शिक्षण किट,खुश नजर आये बच्चे
सीएचसी बड़हरिया में हुआ डिजिटल एक्स-रे यूनिट का उद्घाटन
62 किसानों के बीच हुआ मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण
करौली धाम में विदेशी शिष्यों समेत हजारों भक्तों ने ली मंत्र दीक्षा
पूर्वी क्षेत्र-I मुख्यालय में हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ
एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 ने शुरू किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान
पेरियार आत्म सम्मान वंचितों के आवाज उठाने वाले महान क्रांतिकारी थे