पानापुर की खबरें : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच प्रतीकात्मक चाबी का हुआ वितरण
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिला के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित इ किसान भवन में मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर बीडीओ आनंद पांडेय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास पूर्ण करा चुके लाभुकों के बीच प्रतीकात्मक चाबी का वितरण किया . इसके अलावे बीडीओ ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत प्राप्त लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया .बीडीओ ने सभी लाभुकों से कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को शत प्रतिशत सफल बनाने में सहयोग करें .इस मौके पर प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार ,आवास पर्यवेक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ,बीएओ अजय कुमार झा ,एसआई संजय कुमार भारती सहित आवास सहायक उपस्थित थे .
हथियार के बल पर अपराधियों ने राजमिस्त्री की बाइक छिनी
रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद की बात भी आ रही है सामने ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
बुधवार की सुबह अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर कोंध मथुराधाम के समीप सारण तटबंध पर राजमिस्त्री की बाइक छिन ली .बताया जाता है रामपुररुद्र गांव निवासी हरेंद्र सहनी का पुत्र विष्णु सहनी मजदूरी करने के लिए घर से निकला ही था कि लगभग घर से आधे किलोमीटर की दूरी पर घात लगाए अपराधियों ने उसे रोककर बाइक छिन ली और फरार हो गए .घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले की छानबीन में जुटी है .वैसे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुपये के लेनदेन को लेकर गाड़ी की छिनतई हुई है .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है .
यह भी पढ़े
मशरक में पूर्व मंत्री ने चलाया भाजपा की सदस्यता अभियान, गांवों का किया भ्रमण
मशरक की खबरें : नगर पंचायत के सफाई कर्मी दो सप्ताह से हड़ताल पर, चारों तरफ गंदगी
सारे IPS का भाग्य एक जैसा नहीं,कैसे?
बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने क्यों दिया त्यागपत्र?