चक पड़रौना में वितरित किया गया शिक्षण किट,खुश नजर आये बच्चे
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के सभी विद्यालयों में शिक्षण किट और एफएलएन किट का वितरण किया जा रहा है। इसके तहत पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक बच्चों के बीच शिक्षण किट वितरित किया गया। इसी क्रम गुरुवार को बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक पड़रौना में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में विद्यार्थियों के बीच बैग और एफएलएन किट प्रदान किया।
विद्यालय प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं संयोजन में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत विद्यालय की विद्यार्थियों के बीच स्कूल बैग के साथ एफएलएन किट वितरित किया गया, जिसमें ज्योमेट्री बॉक्स, एटलस, ग्राफ बुक, नोट बुक, कलम, डिक्शनरी आदि शामिल हैं, प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से बच्चों को एफएलएन किट उपलब्ध कराया जाना सराहनीय कार्य है।
इससे बच्चियों का पढ़ाई के प्रति और आकर्षण बढ़ेगा। बिहार सरकार लगातार ही शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रयास कर रही है। वहीं विद्यालय समिति के सदस्यों ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराया गया एफएलएन किट बच्चों के लिये काफी उपयोगी है। एफएलएन किट पाकर बच्चियां काफी खुश दिख रही थी। इस मौके पर शिक्षक पंकज शर्मा, ओमप्रकाश रत्नाकर, प्रदीप कुमार, उमेश राम, सीता देवी, विनयप्रकाश पंडित, शिवांशी सिंह सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीएचसी बड़हरिया में हुआ डिजिटल एक्स-रे यूनिट का उद्घाटन
62 किसानों के बीच हुआ मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण
करौली धाम में विदेशी शिष्यों समेत हजारों भक्तों ने ली मंत्र दीक्षा
पूर्वी क्षेत्र-I मुख्यालय में हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ
एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 ने शुरू किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान
पेरियार आत्म सम्मान वंचितों के आवाज उठाने वाले महान क्रांतिकारी थे