सीएचसी बड़हरिया में हुआ डिजिटल एक्स-रे यूनिट का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया के प्रखंडवासियों के लिए खुशखबरी है कि अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंंद्र बड़हरिया में डिजिटल एक्स-रे मशीन की विशेष सुविधा शुरू की गयी हो गई है। बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, बीएचडब्ल्यू स्मृतिरंजन वर्मा, एकाउंटेंट चंदन प्रकाश आदि ने डिजिटल एक्स-रे मशीन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
इस दौरान डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति ने सीएचसी बड़हरिया में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने की यह सकारात्मक पहल की है। पहले इस अस्पताल में नार्मल एक्सरे की सुविधा थी।अब स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर अस्पताल परिसर में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई गयी है। इस मशीन के लगने से मरीजों को डिजिटल एक्स-रे की नि:शुल्क सुविधा मिलेगी।
डिजिटल एक्स-रे की शुरूआत होने से गंभीर बीमारियों का आसानी से पता चल सकेगा और मरीज की रिपोर्ट भी तत्काल मिल जाएगी।इस मौके पर डॉ सच्चिदानंद, स्वास्थ्य कर्मी राजकुमार यादव, सलीत अहमद, अर्जुन यादव,दिलीप कुमार,मिंटू राम,रामू कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
62 किसानों के बीच हुआ मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण
करौली धाम में विदेशी शिष्यों समेत हजारों भक्तों ने ली मंत्र दीक्षा
पूर्वी क्षेत्र-I मुख्यालय में हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ
एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 ने शुरू किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान
पेरियार आत्म सम्मान वंचितों के आवाज उठाने वाले महान क्रांतिकारी थे