लापरवाही:अवैध नर्सिंग होम संचालकों के आगे स्वास्थ्य महकमा नतमस्तक
जांच के नाम पर टीम ने किया खानापूर्ति, बाजार से गांव तक चल रहा कारोबार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र के बाजारों और गांवों में फर्जी नर्सिंग होमों का संचालन विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। इस अवैध कारोबार को न कोई रोकने वाला है और न ही कोई टोकने वाला। लिहाजा लापरवाही की वजह से ऐसे नर्सिंग होम में आये दिन जच्चा बच्चा की मौत होती रहती है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो आशा और एएनएम कार्यकर्ता की सांठगांठ व कमीशन के बलबूते यह अवैध नर्सिंग होम संचालन का धंधा फल फूल रहा है और फर्जी नर्सिंग होम संचालकों के हौसले बुलंद हैं।
बताया जाता है कि सीएचसी मशरक के आसपास व गांवों में संचालित ऐसे नर्सिंग होम की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को भी है। इस संबंध में सिर्फ कागजी घोड़े ही दौड़ाए जाते हैं। इन संचालकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने से विभागीय अधिकारियों पर साठगांठ के आरोप भी लगाये जाने लगे हैं। यही नही यहां मरीजों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलने के बाद भी उन्हें समुचित उपचार मुहैया नहीं कराया जाता है। जानकारों की मानें तो मशरक नगर पंचायत का मुन्नी मोड़, रेलवे ढाला,यदु मोड़ से चंदेश्वर मोड़, महावीर चौंक हो या डुमरसन, लखनपुर हर तरफ कारोबार चरम पर है।
सबसे ज्यादा छोटे चट्टी नुमान गांव में यह नर्सिंग का कारोबार चल रहा है। कमीशन के चक्कर में आशा कार्यकर्ता पीड़ित को मौत के मुंह में झोंकने में जरा भी संकोच नहीं करती है। आशा का यह कारनामा किसी से छिपा नहीं है। इस तरह के दर्जनों मामले सामने आ चुकी है। हालांकि इन नर्सिंग होम में किसी की मौत होने पर संचालक सहित उनके सहयोगी सक्रिय हो जाते हैं और कुछ ले देकर मामले को रफा दफा करने के लिए दबाव बनाते है। पीड़ित व्यक्ति के रिश्तेदारों पर राजनीतिक प्रभाव का भी इस्तेमाल करते है और केस मुकदमा नहीं हो इसके प्रयास में जुट जाते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ऐसे फर्जी संचालकों पर कब तक कार्रवाई करती है यह देखना बांकी होगा।
सड़क दुर्घटना में युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सीएचसी में एक युवक को घायल हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। युवक पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव निवासी अर्जुन सिंह का 30 वर्षीय पुत्र पंकज सिंह हैं जो बंधन बैंक में काम करता है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घायल ने बताया कि वह बाइक से पुछरी जा रहा था कि पुछरी में ही सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया।
भाजपा की टिप्पणी से नाराज कांग्रेसियों ने जताया विरोध
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा टिप्पणी और अभद्र भाषा के विरोध में मशरक प्रखंड कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ता ने जमकर विरोध किया और नाराजगी जाहिर किया। सभी ने चेतावनी दी कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा और टिप्पणी का प्रयोग किया गया तो कांग्रेस इसे सहन नहीं करेगी और बड़ा आंदोलन करेगी।
मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शैलेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, पूर्व पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। सभी ने कहां कि हम केंद्र सरकार के जो भी इस तरह के पदाधिकारी है। हम उनको आगाह करना चाहते हैं कि देश का माहौल खराब नहीं करें। वहीं हमारे नेता राहुल गांधी की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए और ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किया जाए। हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करता है तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसका विरोध करेंगे।
यह भी पढ़े
41 वी सारण जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी पूर्ण !आज से प्रारम्भ होगी प्रतियोगिता
सिसवन की खबरें : चैनपुर और मेंहदार में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ उदघाटन
क्या कोरोना से ज्यादा खतरनाक है मंकीपॉक्स?
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलेगा विशेष अभियान
क्या एक राष्ट्र एक चुनाव से अर्थव्यस्था को लाभ होगा?
रघुनाथपुर में एकमात्र सार्वजनिक शौचालय का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन