पटना में अधेड़ की गोली मारकर हत्या:जमीन विवाद में घटना को दिया गया अंजाम, घात लगाए अपराधियों ने सिर में मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना में एक अधेड़ सुनील कुमार उर्फ कारू की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला जमीनी विवाद का है। गोतिया पर आरोप लगा है। घटना पंडारक थाना क्षेत्र के चिंतामनचक गांव का है।
परिजनों ने बताया कि सुनील का अपने ही गोतिया से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसमें अक्सर दोनों आमने-सामने भिड़ते रहते थे। वहीं जब निराला यादव का बेटा सुनील कुमार उर्फ कारू शौच के लिए घर से निकला तो पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने सिर में गोली मार दी, जिससे सुनील कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ASP बोले- कार्रवाई की जाएगी
घटना की सूचना मौके पर पहुंची पंडारक थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया है। वहीं बाढ़ के नए ASP राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
ASP राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना में शामिल लोगों की जानकारी परिजनों से ली जा रही है, पंडारक थाना में मामला दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
निगरानी टीम ने दारोगा और चौकीदार को रंगे हाथ दबोचा, पिता का नाम हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत
बाइक सटाकर अपराधियों ने प्रिंटिंग प्रेस मालिक से लूट 1 लाख रुपए और दो मोबाइल
प्राचार्य द्वारा वेतन निर्धारण में त्रुटि पर शिक्षा निदेशक का कार्रवाई आदेश
भारत में एक साथ चुनाव कराने से क्या लाभ हैं?
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लाभुक से अवैध वसूली करने पर मुखिया पति की पिटाई
सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे में एक व्यक्ति गिरफ्तार