बिना UPSC पास किए 18 साल में बन गया IPS, जश्न में कर हा था समोसा पार्टी इतने में आ गयी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जमुईः यूपीएससी की परीक्षा पास करना मुश्किल लगा तो युवक बिना परीक्षा पास किए ही आईपीएस बन गया. आईपीएस तो बन गया लेकिन जानकारी के अभाव में जेल जाना पड़ गया. बिहार के जमुई में ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जमुई पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को आईपीएस बता रहा है.
जमुई में फर्जी आईपीएस गिरफ्तार 2 लाख रुपए देकर बन गया ‘आईपीएस’: मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है. आरोपी की पहचान मिथलेश मांझी (18) के रूप में हुई है. सिकंदरा थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ. मिथलेश ने खैरा निवासी मनोज सिंह नामक एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने उससे 2 लाख रुपए लेकर उसे वर्दी दी है.
कहा कि ‘अब तुम पुलिस में नौकरी कर सकते हो. तुम आईपीएस बन गये हो’.’मैं आईपीएस हूं..’: युवक लखीसराय के हलसी थाना के गोवर्धन बीघा धीरा गांव का है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने युवक को सिकंदरा जिला परिषद अध्यक्ष आवास के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वह सिकंदरा चौक के आसपास था. इसी दौरान उसे पकड़ने गयी तो बोला कि ‘मैं आईपीएस हूं’, इसके बाद पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले आयी.
इसको लेकर एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है.”सिकंदरा पुलिस के द्वारा एक फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया गया है. जिसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. इसमें शामिल सभी गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया जाएगा.सतीश सुमन, एसडीपीओ
यह भी पढ़े
निगरानी टीम ने दारोगा और चौकीदार को रंगे हाथ दबोचा, पिता का नाम हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत
बाइक सटाकर अपराधियों ने प्रिंटिंग प्रेस मालिक से लूट 1 लाख रुपए और दो मोबाइल
प्राचार्य द्वारा वेतन निर्धारण में त्रुटि पर शिक्षा निदेशक का कार्रवाई आदेश
भारत में एक साथ चुनाव कराने से क्या लाभ हैं?
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लाभुक से अवैध वसूली करने पर मुखिया पति की पिटाई
सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे में एक व्यक्ति गिरफ्तार