डकैती की साजिश रचते 4 अपराधी गिरफ्तार:कटिहार के बरारी थाना में एक लोडेड देशी कट्टा के साथ पकड़ाए, लोडेड सिक्सर, कैश भी मिले
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के बलुआ वार्ड नंबर 2 में बीते 11 सितंबर को 06-07 अपराधियों के द्वारा पंकज कुमार चौधरी के घर में घुस कर हथियार कर भय दिखाकर पीड़ित के मां एवं पत्नी का जेवर जेवरात एवं पाँच लाख रूपया नगद को डकैती कर लिया गया। जिसका कटिहार पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया,घटना के बाद कटिहार पुलिस अधीक्षक द्वारा कांड के गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया है।
कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि छापामारी के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि मो० असलम साकिन बलुआ चौक थाना बरारी जिला कटिहार के घर पर 09-10 अपराधी आये हुये है। बड़े अपराध करने की साजिश रच रहे हैं।गठित छापेमारी दल द्वारा कार्रवाई करते हुये साकिन बलुआ चौक मो० असलम के घर के आस पास पहुंचकर उनके घर को घेराबंदी किया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई को अज्ञात बदमाशों के द्वारा देख लिया गया और भागने लगा। जिसमें से चार अपराधकर्मी को छापामारी दल के द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम . विक्की उर्फ विक्रम कुमार , चन्दन कुमार मंडल , नवाज शरीफ ,मो० असलम सभी थाना बरारी जिला कटिहार बताया।
गठित छापामारी दल के द्वारा तलाशी नियम का पालन करते हुये विधिवत् तलाशी लिया गया तो विक्रम कुमार के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतुस, एक मोबाईल एवं 20,000/- रूपया ,चन्दन कुमार मंडल के कमर से एक लोडेड देशी सिक्सर, दो जिन्दा कारतुस, एक मोबाईल एवं 22,000/- रूपया ,नवाज शरीफ उर्फ मिट्ठु के दाहिना पॉकेट से दो जिन्दा कारतुस, एक मोबाईल एवं 24,500/- रूपया ,मो० असलम के पास से एक मोबाईल, एक मोटरसाईकिल एवं 36,000/- रूपया को बरामद किया गया।
यह भी पढ़े
सीएम आतिशी की कैबिनेट में विभागों का बंटवारा
पीएम मोदी अमेरिकी यात्रा के लिए हुये रवाना
बाढ़ से लोग बेहाल,कहीं धंस रही जमीन तो कहीं गिर रही चट्टानें
लालू यादव के सियासी सफर और निजी जीवन
सीबीआई को केंद्र सरकार से लालू यादव के विरुद्ध मुकदमा चलाने की अनुमति क्यों लेनी पड़ी?
भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सौमिल उपाध्याय के जन्मदिन पर दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन