सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर में स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान करंट लगने से ग्रामीण की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थानाक्षेत्र के शामपुर में स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान बिजली के करेंट से एक ग्रामीण की मौत हो गई l मृतक शामपुर गांव का महबूब मियां का 45 वर्षीय पुत्र जालिम मियां है l जिससे आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने घंटों सडक पर आगजनी कर यातयात जाम किया l बताते चलें कि शामपुर गांव में शनिवार की सुबह नौ बजे जालिम मियां के घर दो विद्युत कर्मी स्मार्ट मीटर लगाने आए l मीटर लगाने के क्रम में कर्मियों ने वर्तमान मीटर का तार काट कर लोहे के पाइप समेत तार को गृहस्वामी जालिम मियां को पकड़ा दिया ।
इतने में लोहे के पाइप में बिजली का करेंट दौड़ गया और जालिम मियां की मौत हो गई l जालिम मियां की मौत के बाद दोनो कर्मी दर्जनों स्मार्ट मीटर छोड़ कर फरार हो गए l घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एस एच 331 पर शव को रख कर यातायात जाम कर दिया और दर्जनों स्मार्ट मीटर को तोड़ दिया l साथ ही आगजनी कर कर्मी पर कार्रवाई, मुआवजा तथा मृतक के पुत्र को नौकरी देने की मांग किया l
घटना की खबर पा कर महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार,बैकुंठपुर सीओ गौतम कुमार सिंह,बी डी ओ नन्दकिशोर, थानाध्यक्ष सिधवलिया हरेराम कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर दोषियों पर कार्यवाही और उचित मुआवजा देने की बात कह जाम को खत्म कराया l बीडीओ नन्दकिशोर ने बिहार शताब्दी अंसगठित कामगार समाजिक सुरक्षा योजना तथा कबीर अंत्येष्टि अंतर्गत मुआवजा देने की बात कही.
पांच घँटे चला जाम
ग्रामीण जालिम मियां की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने एस एच 331 को पांच घँटे तक यातायात जाम रखा l
जालिम मियां की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जालिम मियां की पत्नी रसूलन वीबी, तीन बच्चे अमीर आलम,नरगिस और समीर अपनी पिता की मौत पर बिलख,बिलख कर रो रहे थे l ये हृदविदारक दृश्य देखकर गांववालों के आंखों में भी आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे l
शराब के नशे मे पांच व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने बिभिन्न क्षेत्रों मे छापेमारी कर शराब के नशे मे पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बरौली थाना के कल्याणपुर गाँव करामेश्वर कुमार सिंह,पेट बिरइचा के अशोक कुमार गुप्ता, बतरदेह के सुरेंद्र साह एवं अच्छेलाल साह तथा माझा थाना के छितौली गाँव के चंदेश्वर यादव के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
जनता दरबार में भूमि विवाद का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर एवं सिधवलिया थाना के प्रांगण में अंचलाधिकारी प्रीतिलता की अध्यक्षता में भूमि विवाद के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया l सीओ प्रीतिलता ने बताया कि महम्मदपुर थाने में भूमि विवाद सम्बंधित तीन मामले आए, जिनको नोटिस कर अगले तिथि पर सुनवाई के लिए बुलाया गया, जबकि सिधवलिया थाने में एक मामला आया जिसका निष्पादन कर दिया गया l मौक़े पर थाना अध्यक्ष हरेराम कुमार, लिपिक कृष्णनाथ मांझी सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
बाइक वैशाली में, मुजफ्फरपुर में कट गया चालान; जानिए कैसे हुआ गजब कारनामा
सीएम आतिशी की कैबिनेट में विभागों का बंटवारा
पीएम मोदी अमेरिकी यात्रा के लिए हुये रवाना
बाढ़ से लोग बेहाल,कहीं धंस रही जमीन तो कहीं गिर रही चट्टानें
लालू यादव के सियासी सफर और निजी जीवन
सीबीआई को केंद्र सरकार से लालू यादव के विरुद्ध मुकदमा चलाने की अनुमति क्यों लेनी पड़ी?
भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सौमिल उपाध्याय के जन्मदिन पर दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन