बच्चें हमारे लिए धरोहर इनको तराश कर बनाया जाएगा हीरा: विधायक मंटू
41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एथलेटिक्स एसोसिएशन सारण के तत्वधान में शनिवार को दो दिवसीय 41 वी सारण जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।प्रखण्ड के हाई स्कूल अमनौर के क्रीड़ा मैदान में प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि अमनौर बिधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सलीम परवेज,मढ़ौरा एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह,डीएसपी नरेश पासवान पूर्व प्राचार्य प्रो देवेन्द्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व झंडातोलन कर खेल का प्रारम्भ किया।
भाग ले रहे दोनों वर्गो के खिलाड़ियों को शपथ दिलायी गयी। शपथ के बाद खिलाड़ियों ने भव्य मार्च पास्ट का आयोजन किया। एथलीटों ने अपने अपने बैनर तले मार्च पास्ट किया,पलक व निभा ने मशाल लेकर मैदान के चारो तरफ दौड़ लगाई।युवा नेता उज्ज्वल कुमार सिंह व पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने हरी झंडी दिखाकर दस हजार मीटर के बालक दौड़ के साथ प्रतियोगिता का आरम्भ कराया।
संबोधित करते हुए बिधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने कहा बच्चे और युवा हमारे देश के धरोहर हैं. जिस तरह पत्थर को तराशा जाता है तो वह हीरा हो जाता है. उसी प्रकार बच्चों को तराश कर निखारने का काम एथलेटिक्स संघ कर रहा है।मुझे आशा है कि यहां से चुनकर आप एक दिन राष्ट्र का नाम रौशन करेंगे।
एथलेटिक्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि संसार मे भाई चारा प्रेम सहिष्णुता बढ़ाने का एक मात्र साधन और उपाय खेल है।जहाँ जाति धर्म और समुदाय से इतर केवल टीम भावना होती है।अतिथियों के स्वागत आयोजक समिति के अध्यक्ष नवीन पूरी व बृज किशोर सिंह ने किया।उक्त मोके पर भाजपा नेता राकेश सिंह शैलेन्द्र सिंह उर्फ डिक सिंह संतोष सिंह पूर्व जिला परिसद बिक्रमा मांझी इन लोगो के प्रयास से यह एतिहासिक कार्यक्रम सफल हो पाया है।
यह भी पढ़े
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय समिति के वरीय सलाहकार रामचंद्र सिंह का निधन
बड़हरिया सरकारी अस्पताल में हुआ 92 गर्भवती महिलाओं का हुआ टीकाकरण
विश्व भर में शांति और अहिंसा का संदेश देता है अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस
स्वच्छता ही सेवा के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
बाइक के पहिए में साड़ी फंसने से महिला की हुई मौत
सिसवन की खबरें : सीओ ने दो भूमि विवाद का किया निपटारा
सद्गुरु के चरणों में है तीनों लोकों का अलौकिक उपहार :संजय दास
सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर में स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान करंट लगने से ग्रामीण की मौत