पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो लूट की घटनाओं का उद्धेदन, चार अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया पुलिस ने दो लूट की घटनाओं का उद्धेदन करते हुए चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी और स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से लाखों रुपये की लूट की थी। पहली घटना बायसी थाना क्षेत्र के सिमलिया में हुई थी, जहां दो अज्ञात अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी के एजेंट विक्टर कुमार से 16,321 रुपये लूटे थे।
दूसरी घटना डगरूआ थाना क्षेत्र के सिंघिया पुल पर हुई थी, जहां तीन अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट चितरंजन कुमार से 1,09,053 रुपये लूटे थे।मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम का गठन किया गया और दोनों घटनाओं के संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
तकनीकी विश्लेषण और मानवीय सूत्रों की मदद से पुलिस ने चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में बायसी के बैरिया निवासी अखिलेश कुमार यादव, बायसी सिमलिया, वार्ड नम्बर 10 निवासी सुशील कुमार दास, डगरूआ चोपड़ा वार्ड नम्बर 4 निवासी रंजन कुमार और डगरूआ चोपड़ा वार्ड नम्बर 4 निवासी मुकेश कुमार शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि गठित टीम ने आरोपियों के पास से लूटी गई राशि में से 59,000 रुपये, चार मोबाइल फोन, दो पल्सर मोटर साइकिल और एक देशी कट्टा बरामद किया है। मामले की जांच चल रही है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़े
बिहार में दे-दनादन..! बेतिया में बैंक मैनेजर को मारी गोली, नवादा में फाईनेंस कर्मी को ठोका
समस्तीपुर में सरपंच की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सभी मंदिरों की जल्द कराई जाएगी ‘सफाई’- चंद्रबाबू नायडू
क्वाड का साथ मिलकर चलना मानवता के लिए बहुत महत्वपूर्ण
क्या हिजबुल्लाह पेजर विस्फोट में केरल से सबन्धता है?
राष्ट्रीय जनता दल ने आलोक कुमार को सिवान जिले के किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया