समस्तीपुर में सरपंच की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के समस्तीपुर जिले में एक सरपंच की हलई इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान समस्तीपुर में बनवीरो पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा के रूप में हुई है.
इलाज के दौरान हुई मौत पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक मिश्रा ने बताया, “शुक्रवार रात करीब नौ बजे पुलिस को घटना के बारे में सूचना मिली. आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शर्मा को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई, जहां उनकी मौत हो गई.
बाजार रहे बंद उन्होंने कहा, “मामला दर्ज कर लिया गया है और तलाश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.” इस बीच, गुस्साए ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में समस्तीपुर-पटना राजकीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जबकि शनिवार को हलई इलाके में बाजार बंद रहे. मिश्रा ने कहा, “जाम हटा दिया गया है और यातायात सामान्य हो गया है.”
यह भी पढ़े
सभी मंदिरों की जल्द कराई जाएगी ‘सफाई’- चंद्रबाबू नायडू
क्वाड का साथ मिलकर चलना मानवता के लिए बहुत महत्वपूर्ण
क्या हिजबुल्लाह पेजर विस्फोट में केरल से सबन्धता है?
राष्ट्रीय जनता दल ने आलोक कुमार को सिवान जिले के किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया