”मोक्ष की नगरी गया धाम” पहुंचे फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ, पितृपक्ष के दौरान विभिन्न वेदियों पर घूमकर देखा तर्पण और पिंडदान

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया ( बिहार )

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। देश और विदेश में मोक्ष की नगरी के रूप में चर्चित गयाजी धाम में चल रहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला देखने गयाजी धाम पहुंचे फ्रांस के राजदूत ने विभिन्न वेदियों पर घूम घूमकर पिंडदान और तर्पण के कर्मकांडों को देखा और समझा। पितृपक्ष मेला में लाखों की संख्या में लोग देश-विदेश से गयाजी धाम आते हैं और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण करते हैं। बताया जाता है कि फ्रांस के भारत में राजदूत ने इच्छा जाहिर की थी कि वह पितृपक्ष मेला को नजदीक से देखना चाहते हैं। गयाजी धाम घूमने आए थिएरी मैथो ने सीता कुंड पहुंचकर पिंडदानियों द्वारा किए जा रहे तर्पण को देखा, समझा और इस कर्मकांड के महत्व में पूरी जानकारी ली। मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने उन्हें पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 के पहले तीर्थ यात्री नदी में बालू पर बैठकर पिंडदान करते थे। फल्गु नदी पितृपक्ष मेला अवधि में ज्यादातर सूखी रहती थी। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2022 में गयाजी डैम का निर्माण कराया और व्यवस्था की गई कि सालों भर इस नदी में पानी रहे। इस प्रयास से सभी तीर्थ यात्री काफी प्रसन्न दिखे हैं। उन्होंने राजदूत को बताया कि साल दर साल तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसलिए राज्य सरकार हर वर्ष नई व्यवस्था कर रही है। गया एवं बोधगया के हर घरों तक एवं सभी पिंड वेदी स्थल पर गंगाजल पहुंचाया गया है, जिससे लोग काफी प्रसन्न हैं। इसके अलावा इस वर्ष गंगाजल को पैकेजिंग कराकर तीर्थ यात्रियों के बीच उपहार स्वरूप वितरित किया जा रहा है। फ्रांस के भारत में राजदूत थिएरी मथौ ने इन सभी कार्यों को देखकर मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने जिला पदाधिकारी, अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतनी बड़ी भीड़ को कायदे से नियंत्रित किया जा रहा है यहीं बहुत बड़ी बात है। राजदूत ने बिहार सरकार सहित जिला प्रशासन और जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन के कार्यों की प्रशंसा की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!