Breaking

 सिधवलिया की खबरें : बुधसी में संदिग्‍ध स्थिति में महिला के मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज

सिधवलिया की खबरें : बुधसी में संदिग्‍ध स्थिति में महिला के मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के   महम्मदपुर थानाक्षेत्र के बुधसी गांव में विगत 18 सितंबर  को साक्षी कुमारी उर्फ रानी देवी के फांसी के फंदे से लटकते मिले शव के मामले में महम्मदपुर थाने में तीन दिनों बाद प्राथमिकी की गई l मृतिका की माँ सारण जिले के जलालपुर थानाक्षेत्र के खेमचंद गांव की रेणु देवी के बयान पर महम्मदपुर थाने में दहेज में पांच लाख रुपये नही देने के कारण हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है l दर्ज प्राथमिकी में ससुर मनोज पटेल, सास सुनीता देवी, ननद प्रीति देवी, और प्रियांशु कुमारी तथा पति दीपक कुमार को नामजद किया गया है l

 

पूर्व विधायक  मंजीत सिंह ने बिहार सरकार के केन कमिशनर को सौंपा ज्ञापन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

बैकुंठपुर के पूर्व विधायक और जद यू के राज्य कार्यकारणी के सदस्य मंजीत सिंह ने बिहार सरकार के केन कमिशनर अनिल कुमार झा को ज्ञापन देकर बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत गन्ना फसल को पंचायत स्तरीय फसल के रूप में अधिसूचित करने,चीनी मिलों से किसानों को बकाए गन्ना राशि का भुगतान ओकराने और तौल केंद्रों पर स्टैंडर्ड वेट से सुसज्जित वाहन से जांच कराने की मांग की है l अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि बिहार राज्य में किसानों द्वारा गन्ना की अच्छी फसल लगाई जाती है और ये एक नगदी फसल भी है l

उन्होंने बताया है कि 2020 में आए बाढ़ में विभाग ने गन्ना फसल के क्षति का आकलन कराने के अनुसार राज्य के दस जिलों के 68 प्रखंडो में 33 प्रतिशत गन्ना फसल के क्षति की रिपोर्ट आई थी, जिसमे राशि का भी आकलन किया गया था , फिर भी किसी भी प्रखंड में किसानों को फसल क्षतिपूर्ति सहायता राशि उपलब्ध नहीं कराई गई l वंही उन्होंने बताया कि राज्य के किसानों का मझौलिया,गोपालगंज तथा उत्तर प्रदेश के प्रतापपुर और हाटा चीनी मिल द्वारा गन्ना मूल्य का समुचित भुगतान अब तक नही किया गया है l उन्होंने उक्त मांगो की पूर्ति कराने की मांग की l

यह भी पढ़े

अमनौर  प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जन सुराज कार्यवाहक समिति की घोषणा

संकल्‍प  फाउंडेशन  के द्वारा निशुल्‍क चिकित्‍सा शिवरि का आयाेजन, सैकड़ों लोगों का हुआ स्‍वास्‍थ्‍य जांच

25 हजार का इनामी मुंबई से अरेस्ट:समस्तीपुर पुलिस को आरोपी के मलाड़ में रहने की सूचना मिली, 2 सालों से चल रहा था फरार

महाराजगंज प्रखंड स्थित बंगरा एचडब्ल्यूसी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) के लिए किया गया चयनित 

बिहार में बाढ़ से 12.67 लाख आबादी प्रभावित

रघुनाथपुर : अस्पताल उद्घाटन के समय अस्पताल का नया भवन बनवाने के लिए संघर्ष करने वाले राजनैतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं का नाम नहीं  भुलाया जा सकता

सिसवन के महादेव सिंह छठ घाट पर  नहाने के क्रम में  वृद्ध पानी में बहा

Leave a Reply

error: Content is protected !!