जनसुराज पार्टी के गठन पर सीवान से भारी संख्या में पहुंचने का निर्णय
जनसुराज की जिलास्तरीय बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित, पटना से आए वरिष्ठ पर्यवेक्षक
जदयू के जिला प्रवक्ता जुड़े जनसुराज से ।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
रविवार को नगर के हरदिया मोड़ स्थित जनसुराज के जिला कार्यालय पर एक बैठक आयोजित किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 2 अक्टूबर को जनसुराज के पार्टी के तौर पर गठन के सुअवसर पर भारी संख्या में सीवान से पहुंचा जायेगा। बैठक में पटना से पर्यवेक्षक के तौर पर सेवानिवृत आईएएस अरविंद कुमार सिंह और अजय कुमार द्विवेदी,अशोक कुमार सिंह मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और मंच संचालन जन सुराज के जिला प्रवक्ता कृष्णाकुमार सिंह ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन जिला संगठन सचिव राजीव रंजन पांडेय ने किया ।
जनसुराज की बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जनसुराज पार्टी के गठन के दौरान अपनी उपस्थिति को दर्ज कराने के संदर्भ में विचार विमर्श किया। इस अवसर पर नए प्रखंड प्रमुख सहित जनसुराज अभियान में जुड़े नए सदयों का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर पटना से आए पर्यवेक्षक अरविंद कुमार सिंह(सेवानिवृत आईएएस) ने कहा कि जनसुराज का लक्ष्य एक नए बिहार को रचना है जहां विकास और उन्नति का बोलबाला हो। सीवान का संगठन बेहद ऊर्जस्वित और प्रेरित दिख रहा है। हम जरूर प्रशांत किशोर के सपनों का बिहार रचने में सहभागी बनेंगे।
पटना से आए पर्यवेक्षक अजय द्विवेदी(सेवानिवृत आईएएस) ने कई प्रश्नों पर जन सुराज अभियान के कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में अब बिहार एक नए पथ पर चलेगा। सीवान का उत्साह हमें प्रेरित कर रहा है। जनसुराज के जिलाध्यक्ष इंतखाब अहमद ने कहा कि सिवान के जनसुराज के उत्साही कार्यकर्ता पटना में जनसुराज पार्टी के गठन के अवसर पर अपना उत्साह दिखलाएंगे और भारी संख्या में पहुचेंगे। मौके पर मौजूद शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कहा कि प्रशांत किशोर और उनके जनसुराज से बिहार में उम्मीदें सृजित हो रही है। 77 साल से चलती आ रही मानसिकता को बदलने की कोशिश प्रशांत किशोर जैसा व्यक्तित्व ही कर सकता है। जदयू के प्रवक्ता वैरिष्टर यादव ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण किया ।
इस अवसर पर डॉ शहनवाज आलम ,डॉ मंजीत रंजन ,चंद्रमा प्रसाद, इष्टदेव तिवारी ,प्रशांत कुमार,वैरिष्टर यादव,अजित सिंह ,माधुरी सिंह ,उर्मिला सिंह,अनीता आचार्य ,नूर आलम, बबन तिवारी ,अभिषेक कुमार सिंह ,नरसिंह चौहान ,जय करण महतो पिकी देवी,मदन यादव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
बालीबुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने नेपाल के पत्रकार राज लुईटेल को सम्मानित किया
अमनौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जन सुराज कार्यवाहक समिति की घोषणा
बिहार में बाढ़ से 12.67 लाख आबादी प्रभावित
सिसवन के महादेव सिंह छठ घाट पर नहाने के क्रम में वृद्ध पानी में बहा